Kerala News: केरल के वरिष्ठ राजनेता पीसी जॉर्ज को मुसलमानों के खिलाफ उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तिरुवनंतपुरम स्थित फोर्ट थाने की पुलिस ने जॉर्ज को रविवार तड़के कोट्टायम जिले के एराट्टुपेट्टा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.


केरल पुलिस ने शनिवार को जॉर्ज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में एक सम्मेलन में दिए भाषण के जरिये धार्मिक घृणा को बढ़ावा देने के आरोप में केस दर्ज किया था. अधिकारियों ने बताया, राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत के निर्देश पर फोर्ट थाने की पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की.


उन्होंने बताया कि जॉर्ज के खिलाफ आईपीसी की धारा-153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था और उन्हें तिरुवनंतपुरम लाया जा रहा है.


दरअसल केरल कांग्रेस के पूर्व नेता जॉर्ज ने राज्य में गैर-मुस्लिमों को मुस्लिमों की ओर से चलाए जा रहे रेस्टोरेंट्स से परहेज करने के लिए कहा था, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है. शुक्रवार को यहां चल रहे अनंतपुरी हिंदू महा सम्मेलन के तहत आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जॉर्ज ने आरोप लगाया था कि मुस्लिमों के चलाए जा रहे रेस्तरां में 'नपुंसकता का कारण बनने वाली बूंदों' से बनी चाय बेची जा रही है, जिसका मकसद देश पर 'नियंत्रण हासिल करने के लिए' लोगों की संतान पैदा करने की क्षमता छीनना है.


केरल विधानसभा में 33 वर्षों तक पूंजर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले 70 वर्षीय जॉर्ज ने गैर-मुस्लिमों से मुस्लिमों के चलाए जा रहे व्यवसायों का बहिष्कार करने का भी अनुरोध किया था. राज्य में सत्तारूढ़ सीपीआई(एम) और विपक्षी दल कांग्रेस ने जॉर्ज की टिप्पणी की निंदा की थी.


ये भी पढ़ें:v Noida: गार्डन गैलेरिया हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, 'लॉस्ट लेमन बार' का लाइसेंस सस्पेंड


ये भी पढ़ें: Greater Noida Murder: वारदात से पहले दो बच्चों को छोड़ा ननिहाल, रात में पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या