Kerala Fire: केरल की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से जबरदस्त विस्फोट के बाद उसमें आग लग गई. घटना एर्नाकुलम जिले के वरपुझा की है. यहां की पटाखे बनाने वाली यूनिट में विस्फोट होने के बाद आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम किया. ये विस्फोट इतना भीषण था कि बिल्डिंग चकना चूर होकर मलबे में तब्दील हो गई.

एर्नाकुलम डीसी रेणु राज ने बताया कि 28 फरवरी को शाम 5.30 बजे के करीब वरपुझा के पास पटाखों की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. आबादी वाले इस इलाके में पटाखों का अवैध भंडारण था. जांच चल रही है. वहीं, ये विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास रह रहे लोगों शुरू में लगा कि कोई भूकंप आ गया.

विस्फोट में बच्चे भी घायल

इस हादसे में बच्चे भी घायल हुए हैं. दरअसल, धमाका इतना जबरदस्त था कि पास के घरों में खिड़की के शीशे टूट गए. इन शीशे के टुकड़े लगने से बच्चे घायल हुए हैं. जिस घर में पटाखा यूनिट थी वो घर तो पूरी तरह से तहस-नहस हो गया. यहां तक कि आसपास के पेड़ भी जल गए. लोग तत्काल रूप से मदद के लिए भी नहीं जा पाए क्योंकि वहां धुएं का ऐसा गुबार उठा कि सब धुंधला हो गया. वहीं, दमकल विभाग का कहना है कि अब स्थिति कंट्रोल में है. हालांकि छोटे-मोटे धमाकों की आवाज आ रही है.

ये भी पढ़ें: MP News: शिवपुरी में पटाखे बनाते समय हुआ धमाका, 3 साल की मासूम समेत भाई-बहन बुरी तरह झुलसे