Shivpuri Explosion: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के बीच सिरसौद गांव के एक घर में अवैध रूप से पटाखे बनाते समय धमाका हो गया. हादसे में महिला और बच्चा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


अचानक बरूद में लगी आग
हादसे के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. बताया गया है कि सिरसौद गांव में इससे पहले भी आतिशबाजी को लेकर घटना हो चुकी है. सिरसौद थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सिरसौद गांव के इरशाद खान के मकान के एक कमरे में पटाखे बनाने का काम घर के ही सदस्य कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात कारणों से बारूद में आग भड़क गई और कमरे में विस्फोट हो गया. 


आकाश और नेहा बुरी तरह झुलसे
इस हादसे में पटाखे बनाने का काम कर रहे आकाश खान 20 साल और नेहा खान 18 साल बुरी तरह से झुलस गए. विस्फोट के समय नेहा की बड़ी बहिन की लड़की सिफान खान 3 साल भी कमरे में खेल रही थी. वह भी घायल हो गई. हादसे के बाद तत्काल सभी घायलों को परिजनों ने पहले शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


परिजन बोले, शॉर्ट सर्किट से भड़की आग
घायलों के परिजन इरशाद खान का कहना है कि घर के जिस कमरे में अनार सहित अन्य आतिशबाजी के सामान रखे हुए थे, उसी कमरे में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भड़क गई थी. गौरतलब है कि सिरसौद गांव में इससे पहले भी आतिशबाजी में हुए धमाके के चलते मौत तक हो चुकी है. इसके बावजूद गांव में अवैध रूप से आतिशबाजी के सामान बनाने का सिलसिला जारी है. प्रशासन की अनदेखी के चलते रविवार को एक बार फिर हादसा हो गया.


विस्फोटक अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई 
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पोहरी एसडीपीओ एमएस मुमताज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त मकान में अवैध रूप से आतिशबाजी के सामान बनाने का कार्य किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: MP Liquor: उमा भारती की नसीहत पर चली शिवराज सरकार, MP में बंद होंगे अहाते, दुकानों में बैठकर पीने की अनुमति नहीं