Kerala CM Write Letter for Air Fare: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Kerala CM Pinarai Vijayan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से हवाई यात्रा (Air Fair) के किराए नहीं बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है. विजयन ने कहा, हवाई जहाज (Air Plane) के टिकट के मूल्यों में बढ़ोतरी होने की वजह से केरल के पर्यटन विभाग (Tourist Department) पर असर पड़ेगा. ये असर सिर्फ केरल (Kerala) के पर्टन विभाग तक ही नहीं बल्कि केरल के पर्यटन उद्योग पर निर्भर रहने वाली जनता पर भी पड़ेगा.
आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने पीएम मोदी को हवाई किराया न बढ़ाए जाने के लिए पत्र लिखा हो. इसके पहले भी वो हवाई किराए में बढ़ोत्तर न करने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिख चुके हैं. उन्होंने इसके पहले भी पीएम मोदी से इस बात की अपील की थी कि वो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में हवाई किराए में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर अपना दखल दें. ताकि केरल में आने वाले प्रवासियों के खर्च पर ज्यादा असर ना पड़े.
3 मई को भी पीएम को लिखा था पत्रइसके पहले केरल के सीएम पी विजयन ने 3 मई को पीएम मोदी को हवाई किरायों के संबंध में पत्र लिखा था. इस पत्र में केरल के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से हवाई किराए में हुई बढ़ोत्तरी का जिक्र करते हुए पुराने और नए किराए की सूची भी भेजी थी. इस पत्र में विजयन ने बताया था कि पहले हवाई जहाज का किराया क्या था और अब क्या है. भेजी सूची के मुताबिक उस समय कोरोना महामारी आने से पहले कोच्चि से दिल्ली के लिए किराया 4000 रुपये था, जो अब बढ़कर 10,000 रुपये हो गया है.
सीएम ने भेजी थी हवाई किराए की सूचीकेरल के सीएम ने कोच्चि से दुबई के किराए की सूची भी साझा की थी उसका किराया पहले महज 12000 था जो अब बढ़कर 40,000 जा पहुंचा है. इसी तरह कोविड महामारी के आने से पहले कोच्चि से न्यूयॉर्क के लिए हवाई यात्रा का टिकट 65,000 रुपये हुआ करता था, जो मौजूदा समय बढ़कर एक लाख 30 हजार रुपये तक हो गया है.
यह भी पढ़ेंः
Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे का विधानसभा में बड़ा बयान, कहा - 'ये शिवेसना और बीजेपी की सरकार है'