New Delhi: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में उनके कार्यलय पर मुलाकात की. पिनराई विजयन ने मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है. 


राज्य सरकार ने बताया कि बैठक में कोविड की एक और लहर के मंडराते खतरे और इससे निपटने के लिए केरल की तैयारियों पर चर्चा की गई और इसके अलावा पिनराई विजयन और मोदी ने केंद्र-राज्य संबंधों को मजबूत करने और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास सहित केंद्र और राज्य सरकार की भागीदारी वाली परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी बात की.


विजयन ने मोदी को दिया गिफ्ट


दोनों ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं और विजयन ने मोदी को कथकली की एक प्रतिमा भेंट की. शुरुआत में राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा था कि बैठक मोदी के आधिकारिक आवास पर हुई थी. लेकिन बाद में इसमें सुधार करते हुए कहा गया कि दोनों नेताओं ने नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में मुलाकात की.


वित्तीय संकट मुद्दे पर नहीं हुई चर्चा


राज्य सरकार के एक सूत्र ने पहले कहा था कि बफर जोन, कासरगोडा को दक्षिण में तिरुवनंतपुरम से जोड़ने वाली सेमी-हाईस्पीड सिल्वरलाइन रेल परियोजना शुरू करने और महामारी के बाद से केरल के सामने आ रहे वित्तीय संकट से संबंधित मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. हालांकि इन मुद्दों पर चर्चा राज्य सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी.


मुख्यमंत्री कार्यालय ने शेयर कीं तस्वीरें 


राज्य सरकार ने आर्थिक संकट के लिए प्राकृतिक आपदाओं और महामारी की घटनाओं, केंद्र की विकृत नीतियों, बगैर विचार किए जीएसटी के कार्यान्वयन, जीएसटी मुआवजे के वितरण में देरी और केंद्र सरकार द्वारा राज्य की उधार सीमा में कटौती को जिम्मेदार ठहराया है.


मुख्यमंत्री कार्यालय ने बैठक की तस्वीरें शेयर कीं. यह बैठक ऐसे समय में हुई, जब दक्षिणी राज्य के वन्य हिस्सों के नजदीक स्थित इलाकों के किसान और निवासी उन स्थानों पर एक किलोमीटर का पर्यावरणीय संवेदनशील क्षेत्र (Eco-Sensitive Zone) बनाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में यूपी में कौन होगा शामिल और कौन नहीं? सस्पेंस बरकरार