KCR To Launch Party HQ In Delhi: भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और जेडी (एस) के वरिष्ठ नेता एचडी कुमार स्वामी भी मौजूद रहे. केसीआर की पार्टी ने कई किसान संगठनों को भी कार्यक्रम में बुलाया था.


इससे पहले, केसीआर ने मंगलवार को नई दिल्ली में दो दिवसीय "राजा श्यामला यज्ञ" शुरू करके अपने राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत की थी. मुख्यमंत्री अपनी पत्नी शोभा और बीआरएस के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली पहुंचे थे. यहां उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल मार्ग पर पार्टी मुख्यालय के परिसर में अस्थायी "यागशाला" (पंडाल) में अनुष्ठान किया.


नाम बदलने के बाद पहली दिल्ली यात्रा


चुनाव आयोग ने 9 दिसंबर को केसीआर को पार्टी का नाम बदलने की अनुमति दे दी थी. तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर बीआरएस करने के बाद केसीआर की यह पहली दिल्ली यात्रा है. मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने कहा कि पार्टी कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री अपने कक्ष में बैठेंगे. 






पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता रहे मौजूद


इससे पहले, उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री के परिवार के सभी सदस्यों के अलावा, सांसद, विधायक और एमएलसी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे. रेड्डी ने कहा था कि "हमने देश भर में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा समान विचारधारा वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं को भी इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया है."


BRS की रणनीति पर होगी चर्चा


बता दें कि मुख्यमंत्री केसीआर के एक सप्ताह तक राष्ट्रीय राजधानी में रहने की उम्मीद है. विभिन्न राज्यों के किसान संघों, दलित और ओबीसी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बीआरएस की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. रेड्डी ने कहा कि वह विभिन्न राज्यों में पार्टी प्रतिनिधियों की भी पहचान करेंगे जो अपने-अपने राज्यों में बीआरएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे.


ये भी पढ़ें- Border Dispute: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर आज अहम दिन, अमित शाह के साथ दिल्ली में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक