Kashmiri Pandit Organisation: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर चिंता जताते हुए कश्मीरी पंडितों के सबसे बड़े संगठन पानुन कश्मीर ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. पानुन कश्मीर ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा मुहैया कराने में केंद्र सरकार नाकाम रही है. संगठन ने दावा किया है कि पहले कश्मीर घाटी में कश्मीरी हिंदुओं की टारगेटेड किलिंग और अब जम्मू में लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाएं सरकार की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण हैं.


कश्मीरी पंडितों की संस्था पानून कश्मीर ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए जम्मू-कश्मीर में चरमराई सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. गुरुवार को जम्मू के पुंछ में एक सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए पानून कश्मीर ने आरोप लगाया कि यह हमला सुरक्षा और इंटेलिजेंस तंत्र का एक बड़ा फेलियर है. संस्था के चेयरमैन डॉ अजय च्रूंगू ने कहा कि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को 360 डिग्री के एंगल से चुस्त-दुरुस्त किया गया है. 


सेना के वाहनों पर भी हमले हो रहे- अजय च्रूंगू 
अजय च्रूंगू ने कहा कि इतनी व्यापक सुरक्षा और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में न केवल आतंकी कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं बल्कि अब जम्मू में भी सेना के वाहनों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि पिछले 2 सालों में जम्मू के राजौरी और पुंछ में आतंकियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया लेकिन इन घटनाओं में सुरक्षाबलों ने किसी भी आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल नहीं की. 


आतंकी अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहे
उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ से दावा कर रही है कि जम्मू-कश्मीर में अमन और शांति है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि प्रदेश में न केवल श्रीनगर में बल्कि जम्मू में भी लगातार आतंकी अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं. अजय च्रूंगू ने कहा कि श्रीनगर में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना और जम्मू में सेना को निशाना बनाना यह पाकिस्तान का एक बड़ा षड्यंत्र है. केंद्र सरकार के प्रदेश में शांति के दावों पर सवाल उठाते हुए च्रूंगू ने कहा की घाटी में पर्यटकों का आना शांति का प्रतीक नहीं है. 


अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा 


उन्होंने कहा कि घाटी में जितने ज्यादा पर्यटक आएंगे आतंकियों को उतने ही सॉफ्ट टारगेट मिलेंगे. हालांकि, आगामी अमरनाथ यात्रा पर उन्होंने कहा कि सरकार इस यात्रा की सुरक्षा को सुनिश्चित करती है लेकिन पिछले कई सालों से हम लगातार यह सुन रहे हैं कि अमरनाथ की यात्रा पर आतंकियों का खतरा है ऐसे में इस यात्रा के व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जाने चाहिए. 


ये भी पढ़ें: PM Modi Kerala Visit: केरल में वंदे भारत का उद्घाटन कर बोले पीएम मोदी, 'दुनिया भारत को मान रही विकास का स्पॉट'