Kasganj Accident News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार (24 फरवरी) की सुबह गंगा नदी में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर एक पोखर में पलट गयी. इस दुर्घटना में बच्चों और महिलाओं समेत 24 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हैं. इस बीच पीएमओ की ओर से एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया.


पीएम ने शोक व्यक्त किया


पीएमओ ने इस हादसे को हृदयविदारक बताते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश के कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरने से हुआ हादसा दुख से भर देने वाला है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है."


यूपी के सीएम ने भी की आर्थिक मदद की घोषणा


उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है.


न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शलभ माथुर ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार श्रद्धालु एटा के जैथरा से कासगंज में गंगा स्नान करने जा रहे थे. उसी समय पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया.






शुरुआती बचाव अभियान में शामिल स्थानीय निवासी प्रवीण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने तालाब से 15 शव निकाले. उन्होंने कहा, "सड़क पर जो भी वाहन आ रहे थे, हमने उसके जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: जया बच्चन नहीं ये हैं राज्यसभा के सबसे अमीर उम्मीदवार, एमपी से बीजेपी उम्मीदवार के पास सबसे कम संपत्ति