Karti Chidambaram on Senthilkumar S Controversial Remark: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जम्‍मू-कश्‍मीर आरक्षण (संशोधन) व‍िधेयक, 2023 पर चर्चा के दौरान डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस ने ह‍िंदी भाषी राज्‍यों को लेकर असंसदीय भाषा का प्रयोग क‍िया. इस तरह की भाषा के प्रयोग पर कांग्रेस के सांसद कार्त‍ि पी च‍िदंबरम ने आपत्ति जताई तो एमडीएमके सांसद वाइको समर्थन में उतर आए हैं.  


कांग्रेसी सांसद कार्त‍ि ने अपने आध‍िकार‍िक ट्व‍िटर (अब 'एक्‍स')  हैंडल पर ल‍िखा, ''शब्दों का चयन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. असंसदीय. उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए और अपनी टिप्पणियां वापस लेनी चाहिए. '' 


'...तो सांड वाले राज्‍यों में बीजेपी परचम लहराएगी' 
 
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि डीएमके के नेताओं का अगर यही रवैया रहा तो गौमूत्र वाले राज्यों में ही नहीं सांड वाले राज्यों में भी बीजेपी का परचम लहराएगा. 


सेंथ‍िल के बयान को एमडीएमके सांसद का समर्थन 


डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस की 'गौमूत्र' टिप्पणी पर एमडीएमके (मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के सांसद वाइको का कहना है, "मैं उनके बयान से सहमत हूं, वह सही हैं."


'आने वाले चुनाव में इस तरह के लोगों का बेहतर तरीके से इलाज होगा' 


डीएमके सांसद की 'गौमूत्र' टिप्पणी पर बिहार बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा, "हिंदी भाषी राज्यों को गाली देने वालों को मानसिक इलाज कराने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आने वाले चुनाव में इनता बेहतर तरीके से इलाज किया जाएगा. ह‍िंदी भाषी राज्‍यों और सनातन धर्म को गाली देने वालों को उपचार होना चाह‍िए. 


 






ह‍िंदी पट्टी के इन 3 राज्‍यों में बीजेपी ने लहराया परचम 


भारतीय जनता पार्टी को हाल ही में संपन्‍न 5 राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनावों में 3 राज्‍यों में स्‍पष्‍ट बहुमत हास‍िल हुआ है. यह तीनों राज्‍य मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्तीसगढ़ हैं जोक‍ि ह‍िंदी पट्टी के राज्‍य हैं. इनमें म‍िली जीत पर डीएमके सांसद के बोल ब‍िगड़ गए और उनको लेकर असंसदीय भाषा का प्रयोग क‍िया. 


डीएमके सांसद के इस बयान पर मचा है बवाल 


डीएमके सांसद सेंथिलकुमार ने कहा, ''इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि इस बीजेपी की ताकत केवल मुख्य रूप से हिंदी पट्टी के राज्यों में चुनाव जीतना है जिन्हें हम आम तौर पर 'गौमूत्र' राज्य कहते हैं..."


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: सेमीफाइनल जीतना क्या फाइनल जीतने की गारंटी है?