कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इन दिनों ‘पंचर माफिया’ का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु के नेलमंगला रोड से गुजरने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

Continues below advertisement

इस मामले को लेकर वाहन चालकों के बीच तब हड़कंप मच गया, जब बेंगलुरु के नेलमंगला रोड के एक हिस्से से करीब 1.5 किलोग्राम लोहे की कीलें बिखरी पाई गईं. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स मेटल डिटेक्टर और चुंबक की मदद से सड़क किनारे बिखरी कीलों को इकट्ठा कर रहा है. पोस्ट में दावा किया गया है कि कुछ शरारती तत्व जानबूझकर व्यस्त सड़कों पर लोहे की कीलों को फैला देते हैं. इसमें अधिकांश छोटी कीलें हैं जो आसानी से किसी को नजर नहीं आ सकते हैं और इस घटना के पीछे शरारती तत्वों का उद्देश्य सड़कों पर वाहनों के टायर पंचर होता है. जिसके बाद यही लोग या उनके सहयोगी मौके पर पहुंचकर वाहन चालकों को ऊंची कीमतों पर टायरों की मरम्मत की पेशकश करते हैं.

Continues below advertisement

ठगी के साथ वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा

वायरल हो रहे वीडियो पोस्ट में ऐसे घटनाओं को न सिर्फ ठगी करने का एक जरिया, बल्कि वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा भी बताया गया है. ऐसे में यह कीलें विशेष तौर पर दोपहिया वाहन चालकों के लिए सबसे ज्यादा गंभीर खतरा है, जिनके टायरों के अचानक पंचर होने पर वाहन का संतुलन बिगड़ सकता है और इससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है.

लोगों ने पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद नागरिकों ने बेंगलुरु पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी अपील की गई है, ताकि ऐसे खतरनाक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

यह भी पढे़ंः फर्जी कॉल सेंटर जरिए करोड़ों की साइबर ठगी का भंडाफोड़, ED ने 2.85 करोड़ की संपत्ति की अटैच