Karnataka Elections Poll Of Exit Polls: कर्नाटक में बुधवार (10 मई) को वोटिंग खत्म होने के साथ ही महीनों से जारी चुनाव का शोर थम गया. अब सबको नतीजों का इंतजार है जोकि 13 मई को आएंगे. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 113 का जादुई आंकड़ा छूना जरूरी है. चुनाव के नतीजों से पहले कर्नाटक का पोल ऑफ एक्जिट पोल्स (Exit Poll) देखिए. ज्यादातर एक्जिट पोल्स में कांग्रेस (Congress) के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है. 


एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एक्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर फिसलती दिख रही है. एक्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को 100-112 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि बीजेपी को 83-95 सीटें, जेडीएस 21-29 सीटें और अन्य के खाते में 2-6 सीटें जाने का अनुमान है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल में कांग्रेस को 122-140 सीटें, बीजेपी को 62-80 सीटें, जेडीएस को 20-25 सीटें और अन्य को 0-3 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.  


क्या कह रहे एग्जिट पोल? 


टुडेज चाणक्‍य के एग्‍ज‍िट पोल में कांग्रेस को 120 सीटें म‍िलने का अनुमान जताया गया है. जबकि बीजेपी को 92 सीटें और जेडीएस के खाते में 12 सीटें जाने का अनुमान है. जी न्यूज-मैट्रिज एग्जिट पोल में कांग्रेस को 103-118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि बीजेपी 79-94 सीटें हासिल करती दिख रही है. जेडीएस को 25-33 सीटें और अन्य को 2-5 सीटें मिल सकती हैं. 


किसी में कांग्रेस तो किसी में बीजेपी आगे


टीवी-9 और पोलस्ट्रेट की ओर से किए गए एक्जिट पोल में कांग्रेस को 99-109 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 88-98 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल में जेडीएस को 21-26 सीटें और अन्य को 0-4 सीटें मिलती दिख रही हैं. 


न्यूज़ नेशन और सीजीएस के एग्जिट पोल में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बताया गया है. इस सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 114 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस को 86 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं जेडीएस को 21 सीटें और अन्य को 3 मिल सकती हैं. रिपब्लिक टीवी-पी मार्कक्यू के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 94-108 सीटें, बीजेपी को 85-100 सीटें, जेडीएस को 24-32 सीटें मिलने की अनुमान लगाया गया है. 


टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 113 सीटें, बीजेपी को 85 सीटें, जेडीएस को 23 सीटें और अन्य को 3 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. सुवरना न्यूज़-जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 91-106 सीटें, बीजेपी को 94-117 सीटें, जेडीएस को 14-24 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.  


ये भी पढ़ें- 


Karnataka Exit Poll: कांग्रेस, बीजेपी में किसकी जीत, क्या JDS बनेगी किंगमेकर? एग्जिट पोल में चौंका रहे आंकड़े