Prajwal Revanna News: कर्नाटक के मंत्री रामप्पा तिम्मापुर ने हासन सेक्स स्कैंडल केस के आरोपी जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया है. मंत्री तिम्मापुर ने जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की तुलना भगवान कृष्ण से कर डाली है. तिम्मापुर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रज्वल रेवन्ना और हिंदू देवताओं को लेकर बात कर रहे हैं. रामप्पा तिम्मापुर कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार में उत्पाद शुल्क मंत्री हैं. 


विजयपुरा में एक सार्वजनिक सभा में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रामप्पा तिम्मापुर ने कहा, "जैसा कि एमबी पाटिल ने कहा कि ये पेनड्राइव मुद्दा, देश में इससे बुरा कुछ भी नहीं हुआ है. इसे लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है. श्री कृष्ण अनेकों स्त्रियों के साथ भक्तिपूर्वक रहे थे. मगर प्रज्वल रेवन्ना के मामले में ऐसा नहीं है. मुझे लगता है कि वह उस रिकॉर्ड को तोड़ना चाह रहा था." जेडीएस सांसद रेवन्ना पर आरोप है कि उसने सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया है. 


बीजेपी ने मांगा कांग्रेस नेता का मंत्री पद से इस्तीफा


वहीं, कांग्रेस नेता के इस विवादित बयान पर बीजेपी तुरंत हमलावर हो गई. पार्टी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सरकार में मंत्री रामप्पा तिम्मापुर का पद से इस्तीफा तक मांग लिया. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री सीटी रवि ने कहा, "कर्नाटक सरकार में मंत्री कांग्रेस नेता ने भगवान कृष्ण का अपमान किया है. उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल और पार्टी से हटाया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम उनके खिलाफ आंदोलन करेंगे."


कांग्रेस ने मंत्री के बयान से किया किनारा


दूसरी ओर, कांग्रेस ने विवाद को बढ़ते हुए देख खुद को तिम्मापुर के बयान से दूर कर लिया. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता ने कहा, "मैं इस बयान की निंदा करती हूं. मैं खुद को इस बयान से दूर करती हूं. ये पार्टी का ऑफिशियल स्टैंड नहीं है. रेवन्ना एक शैतान है. ये पार्टी का स्टैंड नहीं हो सकता है." जेडीएस सांसद को लेकर कहा जा रहा है कि वह विदेश भाग गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह जर्मनी में है. 


यह भी पढ़ें: Prajwal Revanna: क्या जर्मनी में है प्रज्वल रेवन्ना? विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब