Karnataka Food Poisoning: कर्नाटक के मंगलुरु में एक निजी हॉस्टल में रह रहे पैरामेडिकल के 137 छात्र कथित रूप से रात में फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार पड़ गए. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. नगर पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने कहा कि छात्रों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 


छात्रों ने पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत की थी और उन्हें सोमवार रात को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि छात्रों को उनके परिवार के सदस्यों के अनुरोध के बाद शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सोमवार को दोपहर 2 बजे से छात्रों के पेट में दर्द और डायरिया की शिकायत हुई.


परिजनों का आरोप


माता-पिता और रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में सूचित नहीं किया गया. साथ ही छात्रों को इलाज के लिए अन्य निजी अस्पतालों में स्थानांतरित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि फूड पॉइजनिंग के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.


'चिंता की कोई बात नहीं है'


अस्पताल के बाहर जमा हुए छात्रों के परिजनों को संदेह है कि दूषित पानी के कारण ही बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई है. जिला निगरानी अधिकारी डॉ. जगदीश ने कहा कि छात्रों के पेट में दर्द और दस्त हो गए थे. डॉक्टरों की एक टीम ने सुबह घटनास्थल का दौरा किया था और कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है.


इन अस्पतालों में छात्र भर्ती


इस पूरी घटना पर जिला स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ. अशोक का कहना है, "घबराने की जरूरत नहीं है. हम हॉस्टल जाएंगे, वार्डन से बातचीत करेंगे और सब कुछ पता करेंगे... सभी छात्र खतरे से बाहर हैं." मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 52 छात्रों का इलाज एजे अस्पताल में चल रहा है, 18 केएमसी ज्योति में भर्ती हैं, 14 को यूनिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, 8 सिटी हॉस्पिटल, तीन मंगला और 2 को एफआर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


ये भी पढ़ें- Chandigarh News: एक दिन की बच्ची को जमीन में दफना गई मां, बचाने की कोशिश नाकाम, दिल को झंकझोर देने वाली खबर