Live Updates: येदियुरप्पा की मौजूदगी में बसवराज बोम्मई ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कर्नाटक के 23वें सीएम बने

कर्नाटक में येदियुरुप्पा बीजेपी की मजबूरी हैं. लिंगायत समुदाय से आने वाले येदियुरुप्पा से किनारा करने का मतलब चुनावी दंगल में धोबीपछाड़ खाना है. 2013 में बीजेपी ये झेल चुकी है. 

एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क Last Updated: 28 Jul 2021 11:06 AM

बैकग्राउंड

कर्नाटक में बीएस यदुरप्पा की जगह नया बसवराज बोम्मई को नया सीएम चुन लिया गया है. ताजपोशी का एलान मंगलवार को हुआ. आज सुबह 11 बजे बसवराज बोम्मई सीएम पद...More

बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

11 बजते ही बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलवाई. शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा भी मौजूद रहे. इसके साथ ही बीजेपी के कई और बड़े केंद्रीय और राज्य के वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.