BJP Leader Murder in Kalaburagi: कलबुर्गी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार (1 मार्च) को इस बात की जानकारी दी. स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे सागानुर गांव में हुई. मरने वाले की पहचान कलबुर्गी सांसद उमेश जाधव के सहयोगी और समर्थक गिरीश बाबू चक्र के रूप में हुई है. चार दिन पहले ही उन्हें जिला बीएसएनएल सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था.


पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरीश बाबू चक्र के तीन दोस्तों ने उन्हें जिला बीएसएनएल सलाहकार समिति का सदस्य बनने के बाद जश्न मनाने के लिए एक पार्टी में बुलाया था. पार्टी में सभी ने शराब पी रखी थी. इस दौरान पीड़ित के नशे में होने का फायदा उठाकर कुछ दोस्तों ने छुरी मारकर उनकी हत्या कर दी.


आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित


अलंद के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहम्मद शरीफ ने बताया कि गणगापुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पहली नजर में हत्या की वजह पुरानी रंजिश लग रही है. पुलिस टीम को आरोपियों के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. इनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं.


गुरुवार को एक और BJP नेता की हुई थी हत्या


पिछले 24 घंटों में कलबुर्गी में भाजपा सदस्य की हत्या का यह दूसरा मामला है. गुरुवार सुबह भाजपा नेता महंथप्पा सिद्धारमप्पा अलुरे (45) की आलंद शहर के सरसांबा गांव में कुछ हमलावरों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. हालांकि पुलिस ने इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था.


कांग्रेस के प्रभारी मंत्री को बर्खास्त करने की मांग


इन सबके बीच भाजपा नेताओं पर हो रहे हमलों को लेकर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने आक्रोश जताया है. उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय विधायक प्रियांक खरगे पर हमला बोलते हुए कहा है कि जिले के प्रभारी मंत्री प्रियांक खरगे यहां बढ़ती हत्या और जबरन वसूली के मामलों पर रोक लगाने में विफल रहे हैं. जब से वह प्रभारी मंत्री बने हैं, कलबुर्गी में हत्याएं और जबरन वसूली के मामले बढ़ गए हैं. इन 10 महीनों में एक के बाद एक बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या हो रही है. यहां बढ़ते अपराध के लिए प्रियांक खरगे ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु से 'सिंघम' को उतारने की तैयारी में BJP, पहली लिस्ट में हो सकता है ऐलान