Karnataka Gram Panchayat Members Resign: कर्नाटक के रायचुर जिले की सिंधानुर तालुका के ग्राम पंचायत सदस्यों ने इस बात पर इस्तीफा दे दिया कि एक मुस्लिम को उनका अध्यक्ष बनाया गया. ग्राम पंचायत सदस्यों का कहना है कि अध्यक्ष पद जनरल कैटेगरी और ओबीसी के लिए रिजर्व होना चाहिए. 3 अगस्त को निकाय चुनाव में  तालुका के आरएच कैंप-1 ग्राम पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था और रहमान पाशा को जीत गए. इस पर आपत्ति जताते हुए ग्राम पंचायत सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया.


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दो बार के लिए अध्यक्ष पद जनरल कैटेगरी के लिए रिजर्व है और आखिरी बार साल 2008 में यहां जनरल कैटेगरी के सदस्य को ही अध्यक्ष बनाया गया था. इस बार भी यह पोस्ट जनरल कैटेगरी के लिए ही रिजर्व थी, लेकिन रहमान पाशा को पद के लिए चुन लिया गया. इस पर ग्राम पंचायत सदस्य काफी गुस्से में हैं और उनका आरोप है कि जनरल कैटेगरी से रिजर्वेशन छीन लिया गया और कुछ लोगों ने राजनीतिक दबाव में इच्छा के बिना 3 अगस्त को चुनाव में हिस्सा लिया. इन लोगों का कहना है कि चुनाव को रद्द करके दोबारा से चुनाव करवाया जाए.


सदस्यों की मांग- ओबीसी और जनरल कैटेगरी से हो अध्यक्ष
ग्राम पंचायत में 38 सदस्य हैं, जिनमें से 30 ओबीसी कैटेगरी के हैं, सात एससी-एसटी और सिर्फ एक मुस्लिम समुदाय से है. ओबीसी और जनरल कैटेगरी के सदस्यों का कहना है कि उन्हीं में से किसी को अध्यक्ष पद के लिए चुना जाना चाहिए.


अध्यक्ष ने किया विवाद से इनकार
ग्राम पंचायत अध्यक्ष रहमान पाशा ने सदस्यों में किसी भी विवाद से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पंचायत में हिंदू-मुसलमानों के बीच कोई भेदभाव नहीं है और वह शांति से साथ रहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने इस्तीफा देने वाले सदस्यों से बात की और उनसे इस्तीफा वापस लेने के लिए भी कहा है. गुरुवार को सभी लोग अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे.' 


क्रॉस वोटिंग के जरिए अध्यक्ष के चुनाव का आरोप
ग्राम पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार ने कहा कि 19 सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी और जेडी(एस) का समर्थन प्राप्त है, लेकिन 17 सदस्यों के साथ कांग्रेस है और कांग्रेस के समर्थन से ही क्रॉस वोटिंग के जरिए अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने कहा कि सदस्य अध्यक्ष के खिलाफ हैं मुस्लिम के नहीं क्योंकि क्रॉस वोटिंग के जरिए वह इस पद पर हैं.


यह भी पढ़ें:
Mother-in- law donate Kidney: मौत के मुंह से बहू को बचा लाई सास, किया ऐसा काम, आप भी करने लगेंगे वाह-वाह