Karnataka Government Formation: कर्नाटक के नए सीएम को लेकर सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार (16 मई) को भी सीएम पद को लेकर बैठकों का दौर जारी रहा. पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) दिल्ली में मौजूद हैं. दोनों ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात कर चुके हैं.


पहले कहा जा रहा था कि मंगलवार शाम तक सीएम के नाम की घोषणा कर दी जाएगी, लेकिन अब सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि आज घोषणा नहीं होगी. सूत्रों के अनुसार, कल सीएम के नाम का एलान किया जा सकता है. ये एलान दिल्ली में नहीं बल्कि बेंगलुरु में किया जाएगा. फैसले के बाद सीएलपी की बैठक बुलाई जाएगी और सीएलपी अपना नेता चुनने के बाद फिर दावा पेश करने के लिए गवर्नर हाउस जाएंगे. 


कांग्रेस में चला बैठकों का दौर 


इससे पहले मंगलवार को दिन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की. खरगे के आवास पर हुई बैठक में उनके और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए. खरगे से मुलाकात से पहले शिवकुमार ने कहा था कि कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं. ये सच नहीं है, बकवास है. कांग्रेस पार्टी मेरी मां है. हमारे सभी विधायक साथ हैं. 


राहुल और सोनिया गांधी से परामर्श करेंगे खरगे


कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने इससे पहले सोमवार को पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों के साथ गहन मंत्रणा की थी, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका था. सभी नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद अब खरगे अंतिम निर्णय के लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी से परामर्श करेंगे. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट अपने नाम की थीं जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को 66 और जनता दल (सेक्युलर) को 19 सीटों पर जीत मिली थी. 


ये भी पढ़ें- 


Karnataka CM Race: सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की रेस में आया तीसरे नेता का नाम, कहा- मैं विधायकों के साथ शोरगुल कर सकता हूं लेकिन...