HD Kumaraswamy vs DK Shivkumar: जनता दल (सेक्युलर) की राज्य इकाई के अध्यक्ष एच.डी. कुमारस्वामी ने सोमवार (13 नवंबर) को उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक उनकी 'जागीर' नहीं है. 


न्‍यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताब‍िक, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, शिवकुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें कांग्रेस नेता ने हैरानी जताते हुए कहा था कि राज्य में सत्तारूढ़ दल की 5 गारंटी (चुनाव पूर्व किये गए वादे) कैसे विपक्षी दल के नेता से संबंधित हैं. 


कुमारस्वामी ने रविवार (12 नवंबर) को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार पर चुनावी राज्य तेलंगाना में उनकी तरफ से किये जा रहे वादों को लेकर निशाना साधा. 


तेलंगाना में कांग्रेसी वादों पर कुमारस्‍वामी ने उठाए सवाल  


जेडीएस नेता ने पड़ोसी राज्य में बड़े-बड़े वादे करने के लिए उनकी आलोचना की और कहा कि वे (सिद्धारमैया और शिवकुमार) कर्नाटक में 5 प्रमुख 'गारंटी' के कार्यान्वयन में 'खामियों' को दूर नहीं कर सके हैं. 


अपनी प्रतिक्रिया में, शिवकुमार ने यह जानना चाहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार की पांच ' गारंटी' और कुमारस्वामी के बीच क्या संबंध है. 


'पूर्व सीएम ने ड‍िप्‍टी सीएम को दी ज्‍यादा गुस्‍सा नहीं करने की सलाह'   


जद (एस) नेता ने एक बयान में सोमवार को कहा, ''डुप्लीकेट चीफ मिनिस्टर बहुत गुस्से में हैं. ज्यादा गुस्सा सेहत के लिए खतरनाक होता है. इस हिदायत को वह याद रखेंगे तो अच्छा होगा. जब सत्ता का नशा सिर चढ़ जाता है तो दिमाग काम करना बंद कर देता है और लोग ऐसी बातें करने लगते हैं.''


'लोकतंत्र में होता है सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष'  


उन्होंने कहा, ''कर्नाटक, डी.के. शिवकुमार की जागीर नहीं है. लोकतंत्र में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष होता है. जनता ने सवाल पूछने के लिए मुझे विपक्ष की भूमिका के लिए चुना है.''


'कुमारस्‍वामी ने मांगा 5 'गारंटी' के कार्यान्वयन पर श्वेत पत्र'  


कुमारस्वामी ने शिवकुमार को याद दिलाया कि समय का चक्र अर्श पर बैठे लोगों को फर्श पर ले आएगा. प्रदेश अध्यक्ष कुमारस्वामी ने कांग्रेस सरकार की 5 'गारंटी' के कार्यान्वयन पर श्वेत पत्र लाने की मांग की. 


यह भी पढ़ें: Karnataka: व‍िजयेंद्र ने पूर्व पीएम देवेगौड़ा के पैर छूकर ल‍िया आशीर्वाद, बोम्‍मई से मांगा मार्गदर्शन, 15 को संभालेंगे पदभार