Karnataka Election Star Campaigners: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में अब करीब एक महीने का ही समय बचा है. ऐसे में राज्य की चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है. इसे लेकर सूबे में कई कन्नड़ फिल्मी हस्तियां विधानसभा चुनाव में चमक और ग्लैमर जोड़ने के लिए तैयार हैं. लोगों की फिल्मी कलाकारों में ज्यादा दिलचस्पी होने के कारण राजनीतिक पार्टियां उन्हें अपनी पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश में है.


लोकप्रिय स्टार किच्चा सुदीप ने बुधवार (5 अप्रेल) को यह घोषणा करके बड़ा कदम उठाया कि वह मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के लिए प्रचार करेंगे. वहीं फिल्मी दुनिया के दूसरे कलाकार भी चुनाव लड़ सकते हैं. इसी क्रम में आगे जानते हैं कि किन-किन पार्टियों ने फिल्मी सितारों पर दाव लगाया है. 


किच्चा सुदीप होंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक
कन्नर फिल्म के सुपरस्टार किच्चा सुदीप कई पार्टियों से जुड़े रहे है, एक महीने पहले उनके कांग्रेस में जाने की खुब चर्चा हो रही थी और उनका कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ फोटो भी सामने आई थी. जिसके बाद सुपरस्टार के बीजेपी में शामिल होने की बात कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रही थी. हलांकि, इन अटकलों के साथ सुदीप ने बीजेपी का समर्थन करने की बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि वह राजनीति में शामिल नहीं होंगे.


उन्होंने कहा, 'मैं यहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करने आया हूं और वह जहां भी कहेंगे मैं प्रचार करूंगा. अब कन्नर स्टार किच्चा सुदीप के बीजेपी में जाने से राज्य में पार्टी को एक बहुल प्रशंसकों से जुड़ने का फायदा मिल सकता है.


कांग्रेस ने भी फिल्मी हस्तियों को चुनाव में उतारा
मधु बंगारप्पा जैसे कुछ एक्टर को पहले ही टिकट मिल चुका है. मधु कर्नाटक के एक भारतीय राजनीतिज्ञ, निर्माता और अभिनेता हैं. कर्नाटक राज्य कांग्रेस ने उन्हें राज्य के ओबीसी अध्यक्ष के रूप में घोषित किया है. मधु कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ेंगी. मधु 2018 में जद (एस) के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए बीजपी से हार गई थीं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस बार उन्हें जनता के साथ तालमेल बिठाने में कामयाबी मिलेगी.


बता दें, मधु बंगारप्पा का जन्म कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एस बंगारप्पा और स्वर्गीय शकुंतला बंगारप्पा के घर हुआ था. जिससे की उनकी छवी सूबे के राजनीति पर खासा प्रभाव डाल सकती है. कांग्रेस की दूसरी सूची में अधिक फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. दो बार हारने और एक बार (2013) तेरदल से जीतने वाली उमाश्री को फिर से कांग्रेस का टिकट मिलने की उम्मीद है. वोक्कालिगा संघ चुनावों में अपनी पहचान बनाने वाले निर्माता उमापति एस गौड़ा को बेंगलुरु के बोम्मनहल्ली से कांग्रेस का टिकट मिलना लगभग तय है.


AAP ने कन्नड़ हास्य अभिनेता को दिया टिकट
आम आदमी पार्टी ने भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान करते हुए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टियां फिल्मी हस्तियों को अपने साथ जोड़ने के लिए टिकट दे रही है. टेनिस कृष्णा एक लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता और हास्य अभिनेता हैं. टेनिस कृष्णा ने 600 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और कॉमेडी अभिनेत्री रेखा दास के साथ 100 फिल्मों में अभिनय करने का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं कॉमेडी अभिनेता टेनिस कृष्णा के साथ निर्माता स्माइल श्रीनू (श्रीनिवास एन) को क्रमश: तुरुवेकेरे और कुडलिगी के सीट से उम्मीदवार धोषित किया गया है. कृष्णा इससे पहले कांग्रेस और जद (एस) में रह चुके हैं. साथ ही वरिष्ठ अभिनेता 'मुख्यमंत्री' चंद्रू भी पिछले चुनाव से आप में शामिल हो गए हैं और उन्हें टिकट मिलने की संभावना है.


बीजेपी भी फिल्मी हस्तियों पर लगा सकती है दाव
अभिनेता-निर्माता सीपी योगेश्वर के चन्नापटना से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरने की संभावना है. हलांकि बीजेपी ने अभी तक नामों का खुलासा नहीं किया है. अभिनेत्री भावना यशवंतपुर से टिकट की आकांक्षी हैं. मांड्या की पूर्व सांसद पिछले कुछ समय से राजनीतिक रूप से निष्क्रिय हैं और कांग्रेस को डर है कि भाजपा उन्हें अपने पाले में कर सकती है. हालांकि, एक्ट्रेस का कांग्रेस से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा हैं. वहीं बीजेपी ने मांड्या से निर्दलीय सांसद सुमालता अंबरीश को पार्टी का समर्थन और प्रचार करने के लिए पहले ही शामिल कर लिया है, जबकि अन्य फिल्मी जगत के कालाकार भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इनमें अभिनेत्री श्रुति का भी शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें-


Karnataka Election: कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता के बाद से मुफ्त वितरण के लिए आईं 9.59 करोड़ की चीजें जब्त, जानें क्या-क्या हुआ बरामद