Karnataka Results 2023: कर्नाटक में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर अब ऐलान हो चुका है. राज्य में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद लगातार 5 दिनों तक मुख्यमंत्री नाम को लेकर चल रहे मंथन का फैसला कांग्रेस हाईकमान ने ले लिया है. हालांकि इससे पहले जब पत्रकारों ने डीके शिवकुमार से मुख्यमंत्री बनने का सवाल पूछा तो उन्होंने इस बात पर सबके सामने हाथ जोड़ लिए. साथ ही इस बात पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था. अब राज्य के सीएम पद के लिए फैसला ले लिया है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ढाई-ढाई साल संभालेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लंबी चर्चा के बाद राज्य में सरकार गठन के लिए सहमति पर पहुंच गए है. जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में मुख्यमंत्री के लिए शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में होगा. इसके अलावा आज 18 मई को शाम सात बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. सूत्रों के मुताबिक ​यह बैठक सीएम के नाम पर औपचारिक मुहर लगाने के लिए बुलाई गई है.

 

राहुल गांधी के साथ की थी मुलाकातसूत्रों के मुताबिक शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया जा रहा था, जिसे वह स्वीकार नहीं कर रहे थे, जिसके चलते मुख्यमंत्री नाम की घोषणा में देरी हो रही थी. हालांकि अब दोनों को ढाई-ढाई साल के लिए कार्यकाल संभालने के लिए दिया गया है. इसमें पहला भाग ​सिद्धारमैया संभालेंगे. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सिद्धारमैया और शिवकुमार ने दिल्ली में  बुधवार (17 मई) को अलग-अलग मुलाकात की थी. राज्य में सीएम चुनने के लिए सीक्रेट वोटिंग तक भी हुई थी. 

कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को एक चरण में चुनाव हुए थे. इसके नतीजे 13 मई को आए थे. जिसमें कांग्रेस ने 135, बीजेपी 66 सीटों और जेडीएस 19 सीटें जीती. 

Exclusive: 'पाक चलाता है दुनिया में ड्रग्स रैकेट...' NCB चीफ का खुलासा, कहा- 40 हजार करोड़ की खेप जब्त