Karnataka BJP President: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सोमवार (8 मई) को एक विज्ञापन दिया. इस विज्ञापन को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कटील से जवाब मांगा है.  


बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सोमवार को एक अंग्रेजी अखबार (द हिंदू) में विज्ञापन दिया है. चुनाव आयोग ने कटील से पूछा है कि इस ऐड का आधार क्या था? केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई भी राजनैतिक दल दूसरे राजनीतिक दल पर किसी भी तरह का आरोप लगा रहा है तो उसके पुख्ता प्रमाण होने चाहिए. यूं ही किसी पर आरोप नहीं लगाया जा सकता.


विज्ञापन की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए


चुनाव आयोग ने राज्य बीजेपी से कहा है कि अगर यह आरोप लगाते हुए विज्ञापन दिया गया है तो उनकी सच्चाई भी जनता के सामने आनी चाहिए. लिहाजा यह कल रात 8 बजे से पहले किया जाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं किया जाता तो फिर आयोग को जवाब दें कि क्यों ना उनके खिलाफ नियमों के हिसाब से उचित कार्रवाई की जाए.


रणदीप सुरजेवाला ने आयोग से शिकायत की थी


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस बाबत चुनाव आयोग से शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि बीजेपी की तरफ से लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं. बता दें कि चुनाव आयोग (ECI) ने कर्नाटक में सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को प्रिंट में कोई विज्ञापन पब्लिश करने से पहले मीडिया सर्टिफिकेशन और निगरानी समिति (MCMC) से मंजूरी लेने के लिए कहा है. यह निर्देश 7 मई को जारी किया गया था. लगातार "असत्यापित" दावों को लेकर शिकायतें सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया. 


कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम पांच बजे थम गया. राज्य में 10 मई को मतदान डाले जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: 'बीजेपी का मकसद मेरी गिरफ्तारी करवाना', बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, शराब नीति मामले को बताया षडयंत्र