Karnataka CM Siddaramaiah On Rahul Gandhi: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिद्धारमैया ने गुरुवार (28 दिसंबर) को बेंगलुरु में कहा, ''आज देश जिन मुद्दों का सामना कर रहा है, उन्हें केवल कांग्रेस ही हल कर सकती है और इसके लिए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए.'' 


सिद्धारमैया का यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ ही दिन पहले इंडिया अलायंस भीतर कुछ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का पीएम चेहरा बनाने की वकालत की थी.






'देश में किसी ने भारत जोड़ो यात्रा जैसा नहीं किया'


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बेंगलुरु में कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा, ''देश में किसी ने भी भारत जोड़ो यात्रा जैसा नहीं किया है. अब वह (राहुल गांधी) भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा वर्जन ला रहे हैं- न्याय यात्रा. ऐसा इसलिए क्योंकि देश में सबको न्याय नहीं मिला है. देश में हर किसी को- पिछड़े वर्ग, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को न्याय मिले, इसलिए यह यात्रा राहुल गांधी की ओर से की जा रही है.''


कांग्रेस को सत्ता में वापस लाना होगा- सिद्धारमैया


कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह पूछते हुए कि क्या राहुल गांधी या नरेंद्र मोदी जैसा कोई सत्ता में आएगा, सिद्धारमैया ने कहा, ''देश की खातिर, संविधान की रक्षा के लिए, देश की बहुसंस्कृतिवाद और संप्रभुता को बचाने के लिए और सभी को न्याय दिलाने के लिए अपने सभी मतभेदों को भुलाकर हमें एक साथ लड़ना होगा और कांग्रेस को सत्ता में वापस लाना होगा.'' बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी सिद्धारमैया ने राहुल गांधी को पीएम बनाने की वकालत की थी.


हिंदुत्व के मुद्दे पर क्या बोले सिद्धारमैया?


सॉफ्ट (नरम) हिंदुत्व के मुद्दे पर सिद्धारमैया ने कहा, ''हिंदुत्व तो हिंदुत्व है. मैं एक हिंदू हूं. हिंदू और हिंदुत्व अलग-अलग हैं... क्या हमने अपने गांवों में राम मंदिर नहीं बनाए? क्या हम राम की पूजा और भजन नहीं करते? मैं भी अपने गांव में भजन करने जाता था... क्या हम हिंदू नहीं हैं? हम भी हिंदू हैं.''


यह भी पढ़ें- नागपुर से दिल्ली आ रही राहुल गांधी की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट