Karnatak Cabinet May Be Reshuffled: कर्नाटक मंत्रिमंडल (Karnatak Cabinet) में बहुप्रतीक्षित फेरबदल या विस्तार पर चर्चा के लिए बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavraj Bommai) ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इस बारे में विचार करने के बाद अपना फैसला सुनाएगा. उन्होंने कहा कि 'किसी भी समय, कुछ भी हो सकता है.'


मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी हाईकमान आगामी कुछ दिनों के दौरान होने वाले घटनाक्रम के आधार पर निर्णय लेगा. बोम्मई ने कहा, ''मैंने अमित शाह से मिलकर उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की और कैबिनेट फेरबदल पर भी चर्चा हुई. मैंने उनको राजनीतिक हालात से अवगत कराया.''  मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि शाह ने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय नेताओं से बातचीत करेंगे और इसके आधार पर उचित निर्णय लेंगे.


 






बोम्मई पर है कैबिनेट विस्तार का दबाव
मुख्यमंत्री ने कहा, ''अगले दो-तीन दिनों के घटनाक्रम के आधार पर हम फैसला लेंगे और इसके बारे में सूचित करेंगे। यह बात उन्होंने (शाह) मुझसे कही.'' 
मुख्यमंत्री बोम्मई पर फिलहाल जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार करने का दबाव है. वर्तमान में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 29 मंत्री हैं, लेकिन पांच पद खाली हैं, जबकि स्वीकृत संख्या 34 है.


कैबिनेट विस्तार य फेरबदल मुख्यमंत्री का विशेषाधिकारः अरुण सिंह
इसके पहले पिछले सप्ताह कर्नाटक में नेतृत्व में संभावित बदलाव की चर्चा को 'काल्पनिक' करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्य प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा था, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई  एक 'आम आदमी' हैं और यहां के लोग उनको पसंद करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट विस्तार या फेरबदल मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. 


यह भी पढ़ेंः


Karnataka BJP: क्या कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन करने जा रही है बीजेपी, जानें पार्टी सचिव ने क्या कहा?


Loudspeaker Row: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस सभी को माननी होगी