Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में बस कुछ महीनों का वक्त रह गया है. इसके पहले कांग्रेस ने एक इंटरनल सर्वे कराया है, जिसके नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने दावा किया कि सर्वे से पता चला है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 140 से अधिक सीटें मिल सकती हैं. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.


कांग्रेस नेता ने बीजेपी को लेकर भी बड़ा दावा किया और कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 65 से भी कम सीटें मिलने वाली हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के इस दावे में कितना दम है, इसे समझने के लिए दो महीने पहले हुए एक सर्वे पर नजर डालते हैं और दोनों सर्वे की तुलना करते हैं.


2 महीने पहले का सर्वे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर एक स्वतंत्र एजेंसी ने जनवरी 2023 में सर्वे के नतीजे जारी किए थे. ये सर्वे हैदराबाद स्थित एसएएस ग्रुप और कर्नाटक की आईपीएसएस टीम ने मिलकर किया था. सर्वे के लिए 20 नवम्बर, 2022 से 15 जनवरी, 2023 के दौरान डेटा इकठ्ठा किया गया था. 


कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं. इस सर्वे के अनुसार, 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 108 से 114 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जीत का अनुमान लगाया गया था. 


दोनों सर्वे में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी
दो महीने पहले हुए सर्वे से तुलना करें तो कांग्रेस की सीटें बढ़ी हुई नजर आती हैं. साथ ही यह भी पता चलता है कि सिर्फ इंटरनल सर्वे ही नहीं, बल्कि स्वतंत्र एजेंसी के सर्वे में भी कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखाई दे रही है. अगर इंटरनल सर्वे का दावा सच होता है तो कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए किसी के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी.


बीजेपी को लेकर शिवकुमार का दावा
डीके शिवकुमार ने बीजेपी के इस बार 65 से भी कम सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. दो महीने पहले एसएएस ग्रुप के सर्वे में भी बीजेपी को 65 से 75 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था. जनवरी में आएएसएएस के सर्वे में जनता दल सेक्युलर (JDS) को 24-34 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.


यह भी पढ़ें


Congress Survey: कांग्रेस ने कर्नाटक में कराया चुनावी सर्वे, पार्टी को मिले चौंकाने वाले आंकड़े