नई दिल्ली: भीषण बाढ़ का दंश झेल रहे केरल के शहर कोच्चि में भारतीय नौसेना एक गर्भवती महिला को रेस्कयू ऑपरेशन के तहत बचाने में कामयाब रही है. सैलाब के बीच हेलिकॉप्टर के माध्यम से महिला के पास डॉक्टर को उतारा गया. स्थिति को गंभीर मानते हुए महिला को एयरलिफ्ट कर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर की मदद से गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. नौसेना ने इस रेस्कू ऑपरेशन को 'ऑपरेशन किलकारी' नाम दिया है.

बता दें हेलिकॉप्टर की मदद से गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट करते हुए सैनिक अस्पताल लाया गया. जहां ऑपरेशन के जरिए महिला ने बच्चे को जन्म दिया. भीषण बाढ़ की त्रासदी झेल रहे केरल में चंद पलों के लिए खुशी की लहर दौड़ गई है.

केरल इन दिनों भीषण बाढ़ की तबाही झेल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद स्थिति का जायजा लेने कि लिए केरल में हैं. आज सुबह वे तिरुवनंतपुरम से कोच्चि पहुंचे. पीएम मोदी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

राज्य के बाकी इलाकों की बात करें तो मध्य केरल के साथ सड़क और रेल लिंक पूरी तरह से बाधित है जिसमें एर्नाकुलम जैसा शहर भी शामिल है, जो शेष राज्य से कनेक्टिविटी के तौर पर पूरी तरह अलग हो गया है. केरल में बारिश और बाढ़ से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है. सौ साल के सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहे केरल में 44 नदियां उफान पर हैं. राज्य के 39 बांधों में से 35 बांधों पर पानी ओवर फ्लो कर रहा हैं. बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है.