Kangana Ranaut On Pathaan: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है. इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर फिल्म पठान पर भड़की नजर आईं, जबकि एक दिन पहले ही उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म की तारीफ की थी. दरअसल, कंगना रनौत स्टैंड अप कॉमेडियन अतुल खत्री के एक ट्वीट पर भड़की थीं. जिसमें अतुल खत्री ने पठान के बारे में बात करते हुए लिखा है कि मुझे नहीं लगता, स्क्रिप्ट और निर्देशन के मामले में फिल्म बहुत अच्छी है या अग्रणी है. फिल्म को मिले रिएक्शन और कलेक्शन को देखते हुए ये उन लोगों के चेहरों पर थप्पड़ है, जो बिना किसी वजह के बॉलीवुड के पीछे पड़े हैं. ये जनता की राइटविंग के खिलाफ की गई एक शांतिपूर्वक क्रांति है.

राइट विंग पर जबरन निशाना साधे जाने से कंगना रनौत भड़क गईं. उन्होंने अतुल खत्री के इस ट्वीट पर गुस्सा जताते हुए लिखा कि अगर पठान की कामयाबी को खुले तौर पर और बेशर्मी के साथ लेफ्ट विंग राजनीति की सफलता से जोड़ा जा रहा है, जो एक पार्टी (कांग्रेस) से जुड़ी है, तो राइट विंग की विचारधारा के विरोध पर फिल्म इंडस्ट्री क्यों गलत तरीके से निशाना साधने की बात कहती है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पहले ये तय कर लीजिए कि फिल्में या कला राजनीतिक हैं या नहीं.

मत करो लॉजिक की मां...- कंगना रनौत

कंगना रनौत ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि अगर फिल्में राजनीतिक होती है, तो विपक्ष की लड़ाई न्यायसंगत नहीं है. ऐसा नहीं हो सकता है कि जब आप जीतें, तो आप फिल्मों को सियासी बता दीजिए और हमारे चेहरों पर चिपका दीजिए. जब हम जीतें, तो बेईमानी को लेकर रोने लगो और हमें सियासी एजेंडा के लिए कला का अपमान करने वाले राइटविंग के कट्टरवादी कहकर शर्मिंदा करो. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि लॉजिक की मां-बहन मत करो, सुधर जाओ.

तुम खेलो तो गेम, हम खेलें तो शेम- कंगना

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर चेतावनी जारी करते हुए लिखा कि अगर फिल्म इंडस्ट्री पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा को खत्म करने की हिम्मत नहीं दिखा सकता है, तो उन्हें ऐसे प्रोपेगेंडा की निंदा करने के लिए अपनी फिल्मों का इस्तेमाल करना चाहिए. ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि तुम खेलो तो गेम हे, हम खेलें तो शेम है. ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने लिखा कि बाद में मत रोना, हम तो कलाकार हैं, अभी से औकात में रहो.

पठान महज एक फिल्म गूंजेगा सिर्फ जय श्री राम

इतना ही नहीं, कंगना रनौत ने शाहरुख खान की फिल्म पठान का नाम बदलकर 'इंडियन पठान' करने को कहा. इसी के साथ कंगना ने लिखा कि फिल्म हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और ISI को गुड लाइट में दिखाती है और शानदार तरीके से चल रही है. ये भारत की भावना है, जो तमाम नफरत और फैसलों से परे इसे महान बनाती है.

ये भी पढ़ें:

Shah Rukh Khan की 'पठान' का नाम बदलना चाहती हैं कंगना रनौत, बोलीं- 'गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम'