नई दिल्ली: कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में शपथ लेंगे.


सरकार ने बुधवार को न्यायमूर्ति माहेश्वरी और न्यायमूर्ति खन्ना की शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी. एक आधिकारिक सर्कुलर में कहा गया कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई शुक्रवार को इन दोनों न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाएंगे.


इससे पहले जस्टिस खन्ना के जूनियर होने का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एस के कौल समेत कई लोगों ने विरोध किया था.सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश इस बार फिर सवालों के घेरे में आ गई. दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने की सिफारिश पर खुद सुप्रीम कोर्ट के ही जज जस्टिस संजय किशन कौल ने भी आपत्ति जता दी थी.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है. ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.


जब चैनल चुनें, सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)