दिल्ली में मामूली विवाद में हत्याएं
- 16 नवंबर 2018– दिल्ली के सुल्तानपुरी में स्कूटी खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में 19 साल के वरूण की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
- 24 नवंबर 2018– दिल्ली के आंबेडकर नगर में एक शख्स की पत्थरों से पीट-पीटकर कर दी गई. इस मामले में तीन-चार लोग शामिल थे.
- 25 नवंबर 2018– दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में अविनाश नाम के एक ऑटो ड्राइवर की कारों की बैटरी चोरी के शक में पीट पीटकर हत्या कर दी गई.
- 27 नवंबर 2018– दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में स्कूटी टच होने के विवाद में बदमाशों ने दो युवकों की हत्या कर दी. मृतकों की पहचान तनिष्क क्वात्रा और पवन के रूप में हुई है.
- 30 नवंबर 2018– दिल्ली के अमन विहार में दो युवकों ने चोर समझकर एक युवक को पीट-पीट कर बुरी तरह मारा, अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई.
- 4 दिसंबर 2018- दिल्ली के जहांगीरपुरी में महताब आलम नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या.
- 4 दिसंबर 2018- दिल्ली के अम्बेडकर नगर के मदनगीर इलाके में ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक छात्र की उसके ही नाबालिग सहपाठी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू गोद हत्या कर दी
- 9 दिसंबर 2018- दिल्ली के पांडव नगर में एक बाइक के कार से टच होने के विवाद को लेकर योगेश की गोली मार कर हत्या.
- 10 दिसंबर 2018- दिल्ली के गीता कॉलोनी में रोडरेज में एक स्कूटी सवार ने कार सवार सुशील की गोली मार कर हत्या कर दी.
- 15 दिसंबर 2018– साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाने इलाके में छोटी सी कहासुनी में दोस्तों ने अपने ही दोस्त 22 वर्षीय शिवम को घर से बुलाकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.
- 17 दिसंबर 2018- दिल्ली का अमन विहार इलाके में गुड्डू नाम के एक शख्श की सुभाष नाम के युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी.
- 17 दिसंबर- दिल्ली के संगम विहार इलाके में सोनू नाम के युवक की आपसी रंजिश मे 20 बार चाकू से गोदकर हत्या.
- 19 दिसंबर- दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में सोनू नाम के युवक की बीच बाजार चाकू के 25 से अधिक वारकर हत्या कर दी गई.
नोएडा में ट्रैफिक जाम को बाय-बाय, अत्याधुनिक सिस्टम से रियल टाइम पर रेड और ग्रीन होगा सिग्नल
यह भी पढ़ें-