Mehnaz Kappan: यूपी (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में गैंगरेप-मर्डर मामले में जेल में बंद पत्रकार सिद्दीकी कप्पन (Siddique Kappan) की 9 साल की बेटी मेहनाज कप्पन (Mehnaz Kappan) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों वायरल हो रहा है. मेहनाज का ये वीडियो स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके का बताया जा रहा है जिसमें वो आम नागरिकों की स्वतंत्रता छीनने की बात कर रही है.


इस वीडियो में वो कह रही है कि मैं मेहनाज कप्पन हूं, पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की बेटी. जिनकी आजादी एक आम नागरिक के तौर पर छीन ली गई है और वो जेल की सलाखों के पीछे बंद हैं. पत्रकार सिद्दीकी कप्पन साल 2020 से हाथरस कांड के मामले में जेल में बंद हैं उन पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत केस चल रहा है.






भारत की गरिमा के साथ समझौता न हो


केरल में मल्लापुरम के नोट्टाप्पुरम के जीएलपी स्कूल में पढ़ने वाली मेहनाज ने कहा कि इस महान अवसर पर जब भारत अपने 76वें स्वतंत्रता वर्ष में प्रवेश कर रहा है. मैं इस पर गर्व करती हूं और अधिकार से कहती हूं भारत माता की जय! उसने आगे कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्र हुए भारत की गरिमा के साथ समझौता नहीं किया जाना चाहिए.  


आम नागरिकों की स्वतंत्रता नहीं छीननी चाहिए


मेहनाज (Mehnaz Kappan) ने आगे कहा कि आज भारत (India) कई तरह से आजाद है, हमे क्या बोलना चाहिए, क्या खाना चाहिए और कौन सा धर्म चुनना चाहिए. ये सभी चीजें चुनने का हमारे पास ऑप्शन होता है. आज सभी जगह अशांति फैली हुई है. हर जगह धर्म, जाति, राजनीति पर हिंसा हो रही है. हमें प्यार और एकता से इन चीजों का सफाया करना चाहिए. भारत की स्वतंत्रता (Freedom) के लिए लड़ने वाले सभी वीर देशभक्तों को याद करते हुए मैं यहां ये कहकर रुकती हूं कि भारत के आम नागरिकों से स्वतंत्रता नहीं छीननी चाहिए. जय हिंद, जय भारत!


ये भी पढ़ें: UP: केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की मुश्किलें बढ़ी, इलाहाबाद HC ने जमानत से देने से किया इनकार


ये भी पढ़ें: Swara Bhaskar: बुल्ली बाई केस में आरोपियों को ज़मानत मिलने पर भड़कीं स्वरा भास्कर, सिद्दीक कप्पन का ज़िक्र कर कही ऐसी बात