नई दिल्ली: जवाहलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार अपना कार्यकाल पूरा होने का बाद, नए वीसी की नियुक्ति होने तक पद पर बने रहेंगे. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Continues below advertisement

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल अक्टूबर में विज्ञापन दिया था कि अकादमिक तथा प्रशासक की जिम्मेदारी संभालने के योग्य व्यक्ति को कुलपति नियुक्त किया जाएगा.

विज्ञापन में कहा गया था कि जेएनयू का कुलपति चुने जाने वाले व्यक्ति के पास उच्चस्तरीय क्षमता, एकाग्रता, नैतिक तथा संस्थागत प्रतिबद्धता होने की उम्मीद की जाती है. हालांकि नियुक्ति प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है.

Continues below advertisement

शिक्षा मंत्रालय के अवर सचिव पी के सिंह ने कहा, ''एम जगदीश कुमार का पांच साल का कार्यकाल 26 जनवरी को खत्म हो जाएगा. वह अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद भी, नए वीसी की नियुक्ति तक पद पर बने रहेंगे.''

बता दें कि जगदीश कुमार को जनवरी 2016 में जेएनयू का कुलपति बनाया गया था. उनके कार्यकाल के दौरान कैंपस में कई बड़े विवाद सामने आए हैं.

कोरोना वैक्सीन पर भारत के योगदान की अमेरिका ने की जमकर तारीफ