राजौरी: जम्मू के राजौरी में शहीद हुए जवान बख्तावर सिंह के फौजी पिता ने प्रधानमंत्री से इस समस्या का जल्दी हल निकालने की मांग की हैं. पिता का कहना है कि या तो सेना को छूट दी जाए या आरपार की लड़ाई से पाकिस्तान का काम ही खत्म कर दिया जाए.


जम्मू कश्मीर में फिर आतंकी हमला, अनंतनाग के अचबल में SHO सहित पुलिस के 6 जवान शहीद


जवान बख्तावर सिंह के शहीद होने के बाद पूरे परिवार के आंसू थम नहीं रहे. परिवार को बख्तावर सिंह के छुट्टी पर आने का इंतजार था, लेकिन जम्मू के राजौरी इलाके में पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फायरिंग में बख्तावर सिंह शहीद हो गए हैं. पिता प्रीतम सिंह इसका दोष सरकार पर लगा रहे हैं.


बख्तावर सिंह के बड़े भाई तीरथ सिंह एक महीने पहले ही सेना से रिटायर हुए हैं.  वहीं पिता प्रीतम सिंह 1971 की लड़ाई लड़ चुके हैं अब वो प्रधानमंत्री से समस्या का जल्दी हल निकालने की मांग कर रहे हैं.



बख्तावर सिंह के तीन बच्चे हैं. बड़ा लडक़ा 12 साल का, लडक़ी 10 साल की और छोटा बेटा तो अभी आठ महीने का ही है. डेढ़ महीने पहले ही बख्तावर की पोस्टिंग जम्मू में हुई थी. लेकिन जम्मू में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का शिकार हो गए.