श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के अंतिम व आठवां चरण के लिए मतदान आज जारी है. 28 सीटों के लिए  मतदान को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षाबल ने कड़ाके की ठंड के बीच मोर्चा संभाला हुआ है. बता दें कि मतदान की प्रक्रिया में खलल डालने की देशविरोधी तत्वों की साजशों के बीच आतंकवाद ग्रस्त दक्षिण कश्मीर में नाकों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ कई जगहों पर वाहनों की जांच के लिए मोबाईल नाके लगाए गए हैं. इसके साथ सेना, सुरक्षाबलों की क्विक रिएक्शन टीमें भी मुस्तैद हैं.


सुरक्षा के किए गए अतिरिक्त प्रबंध


 प्रदेश में शनिवार को उम्मीदवारों व मतदाताओं के मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को ही पोलिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों में डेरा लिया था.


22 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे


बता दें कि प्रदेश में जिला विकास परिषद चुनाव की प्रकिया 28 नवंबर को पहले चरण के मतदान के साथ शुरू हुई थी. अब 28 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान होना है जिनमें कश्मीर संभाग से 13 और जम्मू से 15 सीटें हैं. अंतिम चरण में 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं प्रदेश में चुनाव के नतीजे 22 दिसंबर को आने हैं.


ये भी पढ़ें


TMC में इस्तीफों की झड़ी के बीच दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह, पार्टी की तैयारियों का लेंगे जायजा


PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ASSOCHAM को करेंगे संबोधित, रतन टाटा को करेंगे सम्मानित