जम्मू: जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज कहा कि बीते तीन साल में कश्मीर घाटी में पथराव की 4,736 घटनाओं में करीब 11,566 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. राज्य सरकार के मुताबिक इन घटनाओं में करीब 110 आम नागरिकों और दो पुलिसकर्मियों ने जान भी गंवाई है. कांग्रेसी विधान परिषद सदस्य नरेश कुमार गुप्ता ने इसके बारे में सवाल पूछा था जिसमें यह जानकारी सामने आई है.


'ऑपरेशन ऑलआउट' से बौखलाए आतंकी आपस में भिड़े, सलाउद्दीन से हिजबुल छीनना चाहता है हाफिज सईद: रिपोर्ट


कांग्रेसी विधान परिषद सदस्य नरेश कुमार गुप्ता के सवाल पर लिखित जवाब में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 2015, 2016 और 2017 के दौरान पथराव की 4736 घटनाओं में करीब 9,670 पुलिसकर्मी और 1,896 सुरक्षाबलों के कर्मी घायल हुए हैं. महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि इन तीन सालों में हुई पथराव की घटनाओं में करीब 110 आम नागरिकों और दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.


जम्मू-कश्मीर: पिछले साल घुसपैठ की कोशिश कर रहे 75 आतंकी ढेर


श्रीनगर: SMHS अस्पताल में फायरिंग की आड़ लेकर एक पाकिस्तानी आतंकी फरार


लाल किला हमला: लश्कर के संदिग्ध आतंकी बिलाल अहमद कावा ने मांगी जमानत