Himanta Biswa Sarma on NRC: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. चुनावी राज्य झारखंड में शुक्रवार (27 सितंबर, 2024) को उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम एनआरसी की लिस्ट में नहीं होंगे, वे लोग (भाजपाई) उन्हें धक्का मार-मारकर पड़ोसी देश बांग्लादेश पहुंचा देंगे.

Continues below advertisement

हजारीबाग में हिमंता बिस्वा सरमा (राज्य चुनाव सह-प्रभारी) बोले, "एनआरसी बनाया जाएगा. जिन लोगों के नाम इससे जुड़ी सूची में नहीं होंगे, उन्हें हमें धक्का मार-मार के बांग्लादेश भेजना होगा. यही हमारी नीति होगी." हिमंता बिस्वा सरमा ने स्पीच के दौरान यह भी कहा कि  एनआरसी बनने पर सभी को पक्ष रखने का अवसर मिलेगा. सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी और अगर लोग खुद को भारतीय नागरिक साबित नहीं कर पाए, तो वे लोग उन्हें कानूनी रास्ते से धक्का मार मार के बांग्लादेश भेज देंगे.

14 लाख लोगों की हुई पहचान- असम सीएम

Continues below advertisement

असम सीएम के अनुसार, "असम में हमारी एक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. हमने 14 लाख लोगों की पहचान की है. हमने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि हमें एक बार और ऐसा करने दिया जाए. अगर हमें सुप्रीम कोर्ट से दूसरी बार संशोधन की अनुमति मिलती है, तो यह संख्या और बढ़ जाएगी."

बांग्लादेश भेजने वाली चेतावनी इसलिए है अहम

सबसे रोचक बात है कि असम सीएम का एनआरसी को लेकर ताजा बयान तब आया है, जब कुछ ही समय पहले बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ था. वहां बड़े सियासी संकट पनपने के बाद हिंदुओं की टारगेट किलिंग हुई थी, जबकि कई मंदिरों को भी निशाना बनाया गया था. ऐसे में हिमंता बिस्वा सरमा का बयान सियासी गलियारों के साथ आम लोगों के बीच बड़ी चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है कि अगर कोई भारतीय नागरिकता नहीं साबित कर सका तब उसे वे लोग बांग्लादेश भेज देंगे. 

यह भी पढ़ेंः 'अतीत में जी रहा PAK' शहबाज शरीफ को इंडिया का कड़ा जवाब- आपका तो दुनिया में कोई नहीं देता साथ