चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को श्रद्धांजलि दी और महिला सशक्तीकरण के मूर्त रूप के तौर पर उनकी तारीफ की.


अन्नाद्रमुक प्रमुख के निधन के बाद ओ पनीरसेल्वम को राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘जयललिता गतिशीलता, बहादुरी के प्रतीक के तौर पर खड़ी हुईं और अपनी तीव्र बुद्धिमत्ता के लिए जानी जाती थीं.’’


राज्यपाल ने कहा, ‘‘प्रेम से अम्मा कही जाने वाली जयललिता महिला सशक्तीकरण का मूर्त रूप थीं और वह अथक भावनाओं से भरी हुई थीं. वह अपने अच्छे गुणों के लिए जानी जाती थीं और उन्होंने गरीबों और हाशिए पर खड़े लोगों के उद्देश्य के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया.’’