Rajouri Mysterious Deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमयी परिस्थितियों में हो रही मौतों का सिलसिला जारी है. अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) की टीम ने रविवार (20 जनवरी, 2025) को राजौरी का दौरा किया. टीम पीड़ित परिवारों से मिली और स्थिति को समझने की कोशिश कर रही है.

रविवार को इस बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत हुई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई. विशेष रूप से सुदूर बधाल गांव में एक ही परिवार के कई सदस्यों की मौतों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है.

मोहम्मद असलम के छह बच्चों की मौतअधिकारियों के अनुसार, बधाल गांव के निवासी मोहम्मद असलम के छह बच्चों में से अंतिम यासमीन कौसर ने भी रविवार शाम दम तोड़ दिया. उनके पांच भाई-बहनों और दादा-दादी की भी पिछले सप्ताह मौत हो गई थी. इसके अलावा, गांव में दो अन्य परिवारों के 9 सदस्यों की 7 से 12 दिसंबर के बीच मौत हो गई थी.

उपराज्यपाल और गृह मंत्री का बयानपीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "स्वास्थ्य विभाग और अन्य एजेंसियां मौतों के कारणों की जांच कर रही हैं, लेकिन अभी तक सटीक वजह का पता नहीं चला है." गृह मंत्री अमित शाह ने विशेषज्ञों की अंतर-मंत्रालयी टीम गठित की है, जो हालात की गहन जांच कर रही है.

बीमारी के लक्षण और जांच की दिशाअधिकारियों के अनुसार, मरीजों ने मौत से पहले बुखार, दर्द, मतली और चेतना में कमी की शिकायत की थी. ये लक्षण अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही दिनों के भीतर गंभीर रूप से बिगड़ते चले गए. 16 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम राजौरी जिला मुख्यालय पहुंच चुकी है और सोमवार को बधाल गांव का दौरा करने की योजना है.

जांच और सहायता जारीइस रहस्यमय बीमारी की वजह से फैले डर को कम करने और प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए सरकार सक्रिय है. विशेषज्ञों की टीम क्षेत्र का दौरा कर रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग और अन्य एजेंसियां मौतों के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Education: जम्मू-कश्मीर में स्कूलों की हालत खराब, 119 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं, अब मचा हंगामा