Srinagar Encounter Update: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम (Nowgam) थाना क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी (Terrorist) मारे गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने नौगाम थाना क्षेत्र के डंगरपोरा इलाके में एक विशेष इनपुट के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई. 

एडीजीपी कश्मीर ने कहा कि ऑपरेशन में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान भी जारी है. मारे गए आतंकवादी आतंकी संगठन AGuH से जुड़े थे और उनकी पहचान पुलवामा के एजाज रसूल नज़र और शाहिद अहमद के रूप में हुई. 

मजदूर पर हमले में शामिल आतंकी किए ढेर

उन्होंने कहा कि ये आतंकी हाल ही में पश्चिम बंगाल के रहने वाले मुनीर उल इस्लाम नाम के एक मजदूर पर 2 सितंबर को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शामिल थे. बता दें कि, जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. बीते सोमवार को ही दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है.

हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी भी मारे थे

इससे पहले बीती 6 सितंबर को भी दो आतंकियों का सफाया किया गया था. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में तब सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी ढेर किए गए थे. दक्षिण कश्मीर के पुष्करी कनिलवां गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच ये मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाबलों ने पुष्करी कनिलवां इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. 

कश्मीर जोन के डीजीपी विजय कुमार ने बताया था कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान दानिश भट उर्फ कोकब दुरी और बशारत नबी के रूप में हुई है, दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम से जुड़े हैं. दोनों 9 अप्रैल 2021 को एक टीए सैनिक सलीम की हत्या और 29 मई 2021 को जबलीपोरा में दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे. 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में इस साल लगभग 96 मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें 153 से ज्यादा आतंकवादी (Terrorist) मारे गए हैं. मारे गए आतंकवादियों में 38 पाकिस्तानी नागरिक थे. इस साल आतंकवाद से संबंधित विभिन्न घटनाओं में 21 नागरिक भी मारे गए, जबकि विभिन्न हमलों और मुठभेड़ों में 20 सैनिक शहीद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- 

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, उपराज्यपाल ने की मुआवजे की घोषणा

Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकवादी ढेर