Electricity Subsidy Delhi Registration: दिल्ली में एक अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी, जो कि आवेदन करेगा. सीएम अरविद केजरीवाल (Arvind Kejtiwal) का दावा कि यह फैसला लोगों की मांग पर लिया गया है, उन्होंने बताया कि कुछ लोग सवाल उठा रहे थे कि हम बिल देने में सक्षम है तो हमें सब्सिडी क्यों दी जा रही है? 

सब्सिडी के लिए क्या करना होगा?

  • दिल्ली सरकार बिजली के बिल के साथ आपके पास एक फॉर्म भेजेगी.
  • आप फॉर्म भरके वहीं जमा कर सकते हैं, जहां कि कि बिजली बिल भरने जाते हैं.
  • दिल्ली के लोगों द्वारा 7011311111 नंबर पर मिस कॉल करने या HI लिखने के बाद आपको एक मैसेज के जरिए लिंक मिलेगा.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके वाट्सएप पर एक फॉर्म खुलेगा, जिसे कि भरने के बाद सब्सिडी मिलेगी.
  • उपभोक्ता का मोबाइल नंबर बिजली के बिल के साथ रजिस्टर्ड होने पर भी दिल्ली सरकार मैसेज करेगी.
  • आवेदन करने के तीन दिन बाद आपको मैसेज या ईमेल करके बता दिया जाएगा कि आपकी सब्सिडी जारी है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 31 अक्टूबर तक आवेदन करने वालों को एक अक्टूबर की तारीख से सब्सिडी जारी रहेगी. उपभोक्ताओं को हर साल सब्सिडी के लिए फॉर्म भरना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली के 58 लाख घरेलू उपभोक्ता में से 47 लाख लोगों को सब्सिडी मिलती है. करीब 16 से 17 लोगों का बिजली बिल आधा आता है. आपको बता दें कि दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली और 201- 400 यूनिट तक आधे पैसे देने होते हैं. 

बीजेपी ने साधा निशानाबीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपने ही फ़ैसले से यू-टर्न ले लिया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का खजाना खाली हो गया इसलिए ऐसा किया जा रहा है. इन्हें रेवड़ी कल्चर अब समझ आ रहा है.

यह भी पढ़ें-

Gujarat Election: गुजरात में सियासी जंग तेज, अमित शाह और अरविंद केजरीवाल एक दूसरे पर बरसे, क्या बोली कांग्रेस?

Adampur Bypoll: अरविंद केजरीवाल बोले- 'आदमपुर से हमें जिताइए, AAP हरियाणा में सरकार बनाएगी'