श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के रत्नीपुरा इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. वहीं एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. एक अन्य आतंकी के इलाके में अभी भी मौजूद होने की आशंका है. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिलने के बाद रत्नीपोरा इलाके में रात के समय तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया. जैसे ही घेराबंदी कड़ी की गई आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

सुरक्षाबलों ने उस मकान को भी उड़ा दिया जिसमें आतंकी छिपे हुए थे. शहीद हुए जवानों की पहचान 50 राष्ट्रीय रायफल के हवलदार बलजीत और 10 पैरा के नायक सनीद के रूप में हुई है.

वहीं मुठभेड़ की खबर फैलते ही युवाओं ने अभियान को बाधित करने के लिए सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष शुरू कर दिया. जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. जम्मू क्षेत्र के बनिहाल और कश्मीर घाटी के बीच रेल सेवाओं को भी एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है.

इससे पहले रविवार को कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए थे. पांचों केलम गांव में मारे गए. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने केलम गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों की घेराबंदी कड़ी की गई, तभी उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

आपको बता दें कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर में 614 आतंकी घटनाएं देखने को मिली थी. इस दौरान 38 नागरिकों और 91 जवानों की मौत हो गई थी वहीं 257 आतंकियों को मार गिराया गया था.