नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिवों प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखनऊ में 15 किलोमीटर लंब रोड शो किया है. लखनऊ एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हुआ जो कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन तक चला. रैली के खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की है.

राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ''लखनऊ की धरती से आज कांग्रेस पार्टी के समर्थन में एक नयी हुंकार उठी है. उत्तर प्रदेश वासियों द्वारा, हमारे लिये दिखाया गया प्यार और विश्वास मैं अपने दिल में बसा कर लौट रहा हूं.'' इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने 21 सेकंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडियो में वो लोगों से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में प्रियंका गांधी भी गोद एक बच्ची को उठाए हुए नजर आ रही हैं.

भारी भीड़, फूलों की बरसात के बीच लखनऊ में प्रियंका का 15 KM लंबा रोड शो, जानें सुबह से शाम तक की Full Detail

बता दें कि यूपी राजधानी लखनऊ स्थित एयरपोर्ट पहुंचने के बाद दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त महासचिवों- प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रोड शो शुरू किया जो करीब पांच घंटे तक चला. रोड शो में लोगों की जबरदस्त मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष को एयरपोर्ट से स्थानीय कांग्रेस कार्यलाय की लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में साढे पांच बज गए.

यह भी देखें