जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकी वारदात लगातार बढ़ रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान लश्कर कमांडर हिलाल और सुरक्षाबल के जवान बीच फोन पर बातचीत हुई. इस बातचीत में आतंकी सेना के जवान से कह रहा है कि आतंकी फैजल के घरवालों से बात करनी है और वह आत्मसमर्पण करना चाहता है. घर में छिपे आतंकियों की टोली में आतंकी फैजल नाबालिग था. आत्मसमर्पण की अपील के लिए फैजल के परिवार वाले भी एनकाउंटर वाली जगह पर पहुंचे थे. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. इसके पिता ने रो-रोकर अपने बेटे को आतंक की राह पर ले जाने के लिए आतंकियों को खूब कोसा.


आतंकियों को सरेंडर कराने की हुई पूरी कोशिश


फैजल के परिवार वालों ने रोते हुए कहा कि मैं तुझे कहां ढूंढ़ूं मेरे बेटे. तुम सिर्फ 17 साल के थे. ये बूढ़े-आतंकवादी तुम्हें अपने साथ ले गए. तुम बेकसूर थे, क्या वे तुम्हारी मासूमियत नहीं देख सकते थे. इस नाबालिग आतंकी को सरेंडर कराने के लिए सुरक्षाबलों ने भी पूरी कोशिश की. सेना के अफसर ने भी इसके साथी से बात की. इसके बाद भी जब आतंकी सरेंडर को तैयार नहीं हुए तो सुरक्षाबलों ने उस घर को ही उड़ा दिया जिसमें आतंकी छिपे थे.


सुरक्षाबल के जवान और आतंकी के बीच बातचीत


हिलाल: फैजल को अपने घर वालों से बात करनी है, ये बाहर आना चाहता है


आर्मी: अच्छा, तुम नहीं आना चाहते बाहर?


हिलाल: मेरी तरफ से कोई ऐतराज नहीं है, अगर ये (फैजल) जाना चाहता है बाहर


आर्मी: तुम नहीं जाना चाहते बाहर? तुम बचना नहीं चाहते?


हिलाल: नहीं मैं नहीं जाना चाहता...


आर्मी: क्यों?


हिलाल: मैं इधर ही ठीक हूं, मैं अपने फर्ज के लिए निकला हूं बस


आर्मी: दोस्त यार, फर्ज तो तुम्हें भी पता है कि ये क्या है


सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबे को किया नाकाम


जम्मू-कश्मीर को दहलाने के लिए आतंकियों ने बड़ी साजिश की थी लेकिन जवान चौकन्ने थे और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके मंसूबे को नाकाम कर दिया. बारामूला में आतंकियों ने एक घर को अपना ठिकाना बनाया था, और इसी का सहारा लेकर वो लगातार फायरिंग कर रहे थे. बारामूला में ऑपरेशन जारी ही था कि जम्मू के सुंजवां कैंप के पास आतंकियों ने CISF की एक बस पर घात लगाकर हमला बोल दिया था.


खुफिया दस्तावेजों के मुताबिक गाड़ी में आईईडी विस्फोटक लगाकर आतंकवादी पिछले पुलवामा हमले की तर्ज पर ही हमला करना चाहते हैं जिससे सुरक्षाबलों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो सके लेकिन भारतीय सुरक्षाबल के जवान पूरी तरह से चौकस भी हैं और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब भी दे रहे हैं. बारामूला और सुंजवां में चले ऑपरेशन में कुल 6 आतंकी मारे गए जबकि एक जवान भी शहीद हो गया.


ये भी पढ़ें:


Explainer: PM मोदी के दौरे से पहले पाकिस्तान परेशान, जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में आई तेजी की ये है वजह?


सियासी हलचल के बीच आज बिहार जाएंगे अमित शाह, GNSU के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल