Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के किलबाल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया.


प्रवक्ता ने बताया, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान, संयुक्त तलाशी दल जब संदिग्ध स्थल की ओर बढ़ रहा था, तभी छिपे आतंकवादियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी और दो आतंकवादी मारे गये.’’ उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये और उनका शव मौके से बरामद कर लिया गया है.


उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों की पहचान समीर अहमद शाह और रईस अहमद मीर के रूप में की गयी है और दोनों क्रमश: शोपियां और पुलवामा के रहने वाले थे. पुलिस रिकार्ड के अनुसार दोनों कई आतंकी कार्रवाई में शामिल थे. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.


इससे पहले सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद सुबह बडगाम के चदूरा इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था.


ये भी पढ़ें- Manipur Election 2022: कांग्रेस ने मणिपुर के लिए 40 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, जानें पूर्व CM ओकराम इबोबी कहां से लड़ेंगे चुनाव


ये भी पढ़ें- Punjab Election 2022: संयुक्त समाज मोर्चा ने 35 और उम्मीदवारों का किया एलान, बलवीर सिंह राजेवाल बोले- किसी पार्टी ने नहीं किया काम