Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर कर दिए. पुलिस ने मंगलवार (27 सितंबर) को बताया कि सुरक्षा बलों को कुलगाम के अहवाटू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के जिन दो स्थानीय आतंकवादियों को घेरा गया था उन दोनों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. दोनों कई आतंकी वारदातों में शामिल रहे हैं. एक की पहचान मोहम्मद आसिफ वाणी और दूसरे की मोहम्मद शफी गनी के रूप में हुई है. इनके पास पुलिस ने दो एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया है. 

इससे पहले सोमवार (26 सितंबर) को भी सुरक्षाबलों ने कुलगाम में ही एक आतंकी को मार गिराया था. बटपुरा गांव में हुई इस मुठभेड़ में दो नागरिक और एक जवान भी घायल हो गया था. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के अबू हुरारा के रूप में हुई है. आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें-

Jammu Kashmir: कुलगाम के कैमोह में ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, अस्पताल में चल रहा था इलाज

Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 2 से 3 आतंकियों को घेरा