Jaish e Mohammed Suspect: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में जैश-ए-मोहम्मद संगठन के एक आतंकवादी सहयोगी को पकड़ने का दावा किया है. पकड़े गए आतंकवादी की पहचान उत्तरी कश्मीर के अमरगढ़ इलाके के निवासी खुर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है.


पुलिस ने कहा कि हंदवाड़ा पुलिस और सेना के एक संयुक्त दल ने गनई मोहल्ला पजलपोरा मागम में रूटिंग चेकिंग के दौरान एक शख्स को रोका. उस शख्स ने जवानों को तलाशी लेते देख भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क संयुक्त दल द्वारा उसे पकड़ लिया गया. हिरासत में लिए गए शख्स की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक हथगोला और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.


जवानों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया


सेना और पुलिस के जवानों को शख्स की हरकतों पर संदेह हुआ और उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया. इस पर वह तेजी से भागा, लेकिन जवानों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. मौके पर ही उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामान मिला.


जैश-ए-मोहम्मद के लिए कर रहा था काम


पुलिस के प्रवक्ता ने आगे कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए एक आतंकवादी सहयोगी के रूप में काम कर रहा था. पुलिस ने कहा कि पुलिस स्टेशन हंदवाड़ा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी संख्या 95/2023 दर्ज की गई है और आगे की जांच शुरू की गई है.


संदिग्ध से पूछताछ जारी


बयान में बताया गया है कि संदिग्ध शख्स को हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पुलिस खुर्शीद अहमद भट से पूछताछ कर रही है. खुर्शीद ने पूछताछ में बताया कि वह पजलपोरा चौक पर ग्रेनेड हमला करने वाला था. पुलिस अब खुर्शीद से मिले सुराग के आधार पर उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.


ये भी पढ़ें: Ansari Brothers Case: माफिया अंसारी ब्रदर्स पर योगी सरकार ने यूं कसा शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट में पहुंचे सलाखों के पीछे