नई दिल्ली: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में विस्फोटकों से लदी एसयूवी कार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया. जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने ली है. भारत ने भी पाकिस्तान से साफ-साफ कहा है कि इस जघन्य और घृणित घटना को जैश-ए- मोहम्मद ने अंजाम दिया है और देश एक-एक खून के कतरे का हिसाब लेगा.
इस हमले के बाद सरकार लगातार इसको लेकर मीटिंग कर रही है और आज ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर में मौजूद अलगाववादी चेहरों पर बिना नाम लिए निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कुछ लोग नापाक ताकतों के साथ खड़े हैं. वो पाकिस्तान और आईएसआई से पैसा लेते हैं और यहां आतंकवाद को शह देते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिया गया है कि पाकिस्तान और आईएसआई से पैसा लेने वाली ताकतों की सुरक्षा पर विचार हो.
बता दें कि पुलवामा में हुआ यह आतंकी हमला देश की सेना पर अब तक का सबसे बड़ा आंतकी हमला बताया जा रहा है. आइए एक नजर डालते हैं देश में अब तक हुए बड़े आतंकी हमलों पर
- 2 जनवरी 2016 - पठानकोट एयर बेस पर हमला, 7 जवान शहीद
- 18 सितम्बर 2016 - उरी में सेना कैम्प पर हमला, 19 जवान शहीद
- 29 नवम्बर 2016 - नगरोटा में आर्मी कैंप पर हमला, 7 जवान शहीद
- 25 जून 2016 – श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर CRPF काफिले पर हमला, 8 जवान शहीद
- 17 अगस्त 2016 - श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर सेना के काफिले पर हमला किया, 8 शहीद
- 27 अप्रैल 2017 - पंजगाम में सेना के कैंप पर हमला, 3 जवान शहीद
- 26 अगस्त 2017 - पुलवामा पुलिस लाईन में आतंकी हमला, 8 जवान शहीद
- 10-11 फरवरी 2018 - सुंजवां सेना कैंप आतंकी पर हमला, 6 जवान शहीद
- 14 फरवरी 2019 - अवंतिपोरा में CRPF काफिले पर हमला, 40 जवान शहीद