आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में लगातार कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाए जाने और वहां बस रहे पंडितों को धमकी भरे खत जारी करने के बाद कश्मीर घाटी में हालातों पर आज कश्मीरी पंडित समुदाय ने मंथन किया. कश्मीरी पंडितों ने मांग की है कि पंडितों के घाटी में विस्थापन से पहले उनकी सुरक्षा के वहां पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए.पाकिस्तान परस्त आतंकियों द्वारा कश्मीर घाटी में लगातार कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाए जाने और वहां रह रहे कश्मीरी पंडितों को घाटी खाली करने की धमकी देने के बाद कश्मीर में ताजा हालातों पर चर्चा के लिए आज जम्मू में यूथ ऑल इंडिया कश्मीरी समाज ने जम्मू में बैठक बुलाई. इस बैठक में कश्मीरी पंडित समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन की तारीफ की. 


घाटी में हालातों पर कश्मीरी पंडित समुदाय का मंथन


इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों ने इस बात पर भी चिंता जताई कि कश्मीर में रह रहे कश्मीरी पंडित या फिर वहां नौकरी कर रहे कश्मीरी पंडितों को लगातार धमकियां मिल रही हैं. यूथ ऑल इंडिया कश्मीरी समाज के अध्यक्ष आरके भट्ट ने आरोप लगाया कि कश्मीर में जो युवक नौकरी के लिए गए हैं वह मौजूदा हालात में काफी डरे और सहमे हैं. उनके मुताबिक जिस तरह के हालात बने हुए हैं फिलहाल इन सरकारी कर्मचारियों को वापस घाटी नहीं बुलाया जाना चाहिए और जो लोग घाटी में हैं उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाने चाहिए.


कश्मीर पंडितों को बनाया जा रहा है निशाना


इस बैठक में यह भी उभरकर सामने आया कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों को वापस घाटी में बसाने के लिए वचनबद्ध है लेकिन कश्मीरी पंडितों के वहां बसने से आतंकियों में बौखलाहट है. जिसकी वजह से कश्मीरी पंडितों को ने सिर्फ निशाना बनाया जा रहा है बल्कि उन्हें घाटी खाली करने के लिए धमकियां भी दी जा रही हैं. बैठक में कश्मीर के सियासी दलों को यह भी आह्वान किया कि वह कश्मीरियत बचाने के लिए सामने आएं और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दें. सभी कश्मीरी पंडित नेताओं को एक मंच पर आकर कश्मीर में हालातों पर चिंतन और कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के लिए एकजुट होने की अपील की गई.


ये भी पढ़ें:


By-Polls Results: आसनसोल से शत्रुघ्न, बालीगंज में बाबुल सुप्रियो ने मारी बाजी, ममता ने यूं दी बधाई


'हिंदू- मुस्लिम मुद्दा नफरत और विभाजन का वायरस', सांप्रदायिक हिंसा पर बोलीं सोनिया गांधी