केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू में जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सीमा पार से जीरो घुसपैठ सुनिश्चित करने और आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में नारको टेररिज्म को रोकने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को अपना शिकंजा और मजबूत करना चाहिए. इस बैठक के दौरान जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और भारत सरकार व जम्मू कश्मीर प्रशासन और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.

केंद्रीय गृह मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर के हालातों में लगातार सुधार हो रहा है विशेषकर सुरक्षा स्थिति में तो महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं. मसलन साल 2018 में 417 आतंकी घटनाएं हुईं जो कम होकर 2021 में 229 होने और 2018 में शहीद हुए सुरक्षा बलों के जवानों की संख्या 91 से घटकर 2021 में 42 होने की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि इस तरह की घटनाओं में लगातार कमी आ रही है और हालात पहले के मुकाबले लगातार बेहतर होते जा रहे हैं.

शाह ने आतंकवादियों के खिलाफ सक्रिय अभियानों और उन्हें सुरक्षित पनाहगाह या वित्तीय सहायता से वंचित करने पर ज़ोर दिया. उन्होंने सुरक्षा बलों और पुलिस को प्रभावी आतंकवाद विरोधी अभियानों और जेलों से आतंकवादियों की निगरानी गतिविधियों के लिए वास्तविक समय आधारित समन्वय (Real Time Coordination) सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शांतिपूर्ण और समृद्ध जम्मू-कश्मीर के सपने को साकार करने के लिए सीमा पार से ज़ीरो घुसपैठ सुनिश्चित करने और आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत किया जाना चाहिए. गृह मंत्री ने नार्को आतंकवाद को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को और मजबूत करने का आदेश दिया. ध्यान रहे कि जम्मू कश्मीर में सीमा पार से लगातार कभी आतंकवादियों के जरिए तो कभी ड्रोन के जरिए तो कभी सीमा पार से बनाई गई नकली सुरंगों के जरिए भारत में मादक पदार्थों की खेप भेजी जा रही है जो अधिकांश पकड़ी भी जा रही है.

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग पर लगेगा फुल स्टॉप! रूसी अधिकारी ने कहा- समझौते के करीब पहुंचे दोनों देश

Russia-Ukraine War: ब्रिटेन का रूस को झटका, सरकार समर्थित ब्रॉडकास्टर का लाइसेंस रद्द किया