Nagrota Encounter Live Update: चीन में बने हथियारों से भारत में तबाही की थी साजिश, 4 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

मुठभेड़ अब खत्म हो गई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे खोल दिया गया है. सुरक्षाबलों का दावा है कि चार आतंकी ट्रक में छिपे थे और ट्रक में ही उन्हें ढेर कर दिया गया. दोनों ओर से कई राउंड धुआंधार फायरिंग हुई.पाकिस्तान के 4 आतंकी ट्रक नंबर 1055 पर सवार होकर श्रीनगर जा रहे थे. 17 जनवरी 2020 को ट्रक का रजिस्ट्रेशन हुआ था. उनके साथ तबाही का सामान था. अगर आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते, तो घाटी में बड़ी तबाही हो सकती थी. लेकिन सुरक्षाबलों की नजर से बच नहीं सके.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 19 Nov 2020 01:40 PM

बैकग्राउंड

जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले के नगरोटा इलाके में जारी मुठभेड़ के दौरान गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने एक ट्रक में जा रहे 4 आतंकवादियों को मार गिराया है. पुलिस,...More

जम्मू के नगरोटा में आतंकियों के पास मिले हथियारों की लिस्ट लगातार बड़ी होती जा रही है. आतंकियों के पास से आरडीएक्स, 6 एके-56 राइफल, मोबाइल सेल, मैगजीन भी बरामद हुए हैं. इतना बड़ा हथियारों का जखीरा हाइवे तक ले आना कहीं न कहीं भारतीय एजेंसियों की भी लापरवाही मानी जा रही है. हालांकि अब इन आतंकियों को मार गिराया गया है.