Airforce Officers Target Killing: फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) रिलीज के बाद ही खूब चर्चा में रही, इस फिल्म में कश्मीर में आतंकियों के कहर को दिखाया गया था. फिल्म के एक सीन में ये भी दिखाया गया कि कैसे आतंकियों ने सरेआम एयरफोर्स के अफसरों की हत्या कर दी थी. अब 1990 के इसी मामले को लेकर जम्मू की विशेष टाडा अदालत में आज सुनवाई होनी है. जिसमें आरोपी अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) के खिलाफ बड़ा फैसला आ सकता है. यही वजह है कि इस सुनवाई पर देशभर के तमाम लोगों की नजरें हैं. 32 साल पुराने इस मामले में सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है. 


कोर्ट में पेश हो सकता है यासीन मलिक
दरअसल श्रीनगर में 1990 में एयर फोर्स के चार अफसरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में जेकेएलएफ के संस्थापक यासीन मलिक समेत छह अन्य आरोपी हैं. हत्याकांड के आरोपी यासीन मलिक ने इस हत्याकांड के गवाहों से सवाल-जवाब करने के लिए कोर्ट से खुद पेश होकर जिरह करने की इजाजत मांगी थी. इसके बाद कोर्ट ने यासीन मलिक को इस हत्याकांड के गवाहों से सवाल-जवाब करने की इजाजत दी है, जिसके चलते यासीन मलिक जम्मू की विशेष अदालत में पेश हो सकता है. इस मामले की सुनवाई सुबह करीब 10:15 बजे होगी. 


एयरफोर्स के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग
इस पूरे हत्याकांड को कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स के एक सीन में दिखाया गया था. ये 25 जनवरी 1990 को कश्मीर में हुई टारगेट किलिंग की बहुत बड़ी वारदात थी. इस मामले में अलगाववादी संगठन JKLF के फाउंडर यासीन मलिक पर आरोप है कि उसने अपने कुछ साथियों के साथ 25 जनवरी 1990 को श्रीनगर के रावलपोरा में आतंकी हमला किया था और एयरफोर्स के जवानों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं. आतंकी हमले में एयरफोर्स के 4 जवान शहीद हो गए थे. इस गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए थे. यासीन मलिक ने जब आतंकी हमले को अंजाम दिया था, उस वक्त एयरफोर्स के जवान एयरपोर्ट जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. 


फिलहाल यासीन मलिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. टेरर फंडिंग के केस में 25 मई को उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. अब सबकी नजरें आज आने वाले फैसले पर हैं. माना जा रहा है कि इस मामले में भी यासीन मलिक को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई जा सकती है. फिलहाल सुनवाई को लेकर कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर: शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने किया हमला, गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या करने वाला इमरान गनी मारा गया