श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में तीन अधिकारी सहित पांच सैन्यकर्मी घायल हो गये. सेना के एक अधिकारी ने बताया, ''कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में बिना किसी उकसावे के सुबह सात बजे से पाकिस्तानी सेना ने छोटे, स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की और मोर्टार दागे.''


भारतीय सेना हमले का करारा जवाब दे रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी और गोलाबारी में तीन अधिकारियों सहित सेना के पांच सैन्यकर्मी घायल हो गये.


इसस पहले पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को भी राजौरी जिले के केरी इलाके में भारी गोलाबारी और गोलीबारी की थी. रविवार को पुंछ जिले के खारी करमारा इलाके में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस साल 650 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.